Breaking News

जरूरी खबर : रेलवे ने अधोसंरचना विकास का काम होने का हवाला देते हुए इतनी ट्रेनें की रद्द

रायपुर (हि.स.)। रेलवे ने अलग -अलग सेक्शन में अधोसंरचना विकास का काम होने का हवाला देते हुए एक बार फिर से 15 ट्रेनें रद्द कर दी है। पिछले 51 दिनों में छत्तीसगढ़ में चलने वाली 304 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। बिलासपुर जोन की इन ट्रेनों को कभी ट्रैक पर निर्माण कार्य और कभी आंदोलन के नाम पर रद्द कर दिया जाता है।

रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 एवं 26 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।दिनांक 22 एवं 25 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।दिनांक 27 सितम्बर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।दिनांक 20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को पटना से चलने वाली 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस 22 सितम्बर, 2023 को रद्द रहेगी।जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस 25 सितम्बर, 2023 को रद्द रहेगी ।

इसी तरह दिनांक 22 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।हैदराबादसे चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 23 सितम्बर को रद्द रहेगी ।26 सितम्बर, 2023 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है ।

चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल भी 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर को रद्द कर दी गई है ।दिनांक 21 सितंबर को इतवारी से रवाना होने वाली 18110 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस,21 सितम्बर को रद्द कर दी गई है।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …