-लखनऊ मंडल के गोरखपुर केंट में यार्ड रीमाडलिंग और गोरखपुर केंट-भटनी रेलखंड में होगा नॉन इंटरलाकिंग कार्य
-36 रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी, जिसमें 27 ट्रेनें निरस्त, 3 परिवर्तित मार्ग से, 2 रीशेड्यूलिंग, 4 टेªनें शार्ट टर्मिनेसन व शार्ट ओरिजनेट रहेंगी
मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ मंडल (पूर्वोत्तर रेलवे) के गोरखपुर केंट में यार्ड रीमाडलिंग और गोरखपुर केंट-भटनी रेलखंड में 6 सितम्बर से 11 सितम्बर तक नान इंटरलाकिंग (मरम्मत सम्बन्धी विकास कार्य) के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 36 रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी। जिसमें 27 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, 3 रेलगाडियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी, 2 रेलगाडियां रीशेड्यूलिंग से चलेंगी, 4 टेªनें शार्ट टर्मिनेसन शार्ट ओरिजनेट रहेंगी।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि टेªन संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर 6 सितम्बर से 11 सितम्बर तक निरस्त रहेगी। 15212 अमृतसर-दरभंगा 6 सितम्बर से 12 सितम्बर तक, 15273 रक्सोल-आनंद विहार टर्मिनस 6 सितम्बर से 12 सितम्बर तक, 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सोल 7 सितम्बर से 13 सितम्बर तक, 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कामख्या 6 सितम्बर को, 15655 कामख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा 10 सितम्बर को, 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी 6 सितम्बर को, 15621 कामख्या-आनंद विहार टर्मिनस 7 सितम्बर को, 15622 आनंद विहार टर्मिनस- कामख्या 8 सितम्बर को, 12212 आनंद विहार टर्मिनस-
मुज्जफ्फरपुर 6 सितम्बर को, 12211 मुज्जफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 8 सितम्बर को, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी 6 सितम्बर को, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी 8 सितम्बर, 14673 जयनगर दृअमृतसर 7 सितम्बर, 9 सितम्बर व 11 सितम्बर, 14674 अमृतसर-जयनगर 7 सितम्बर और 10 सितम्बर, 14649 जयनगर-अमृतसर 10 सितम्बर व 12 सितम्बर को, 15530 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा 7 सितम्बर को, 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर 7 सितम्बर व 8 सितम्बर को, 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर 10 सितम्बर व 11 सितम्बर को, 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी 9 सितम्बर को, 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा 10 सितम्बर को, 12492 जम्मूतवी-बरौनी 8 सितम्बर, 12491 बरौनी-जम्मूतवी 10 सितम्बर, 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी 9 सितम्बर को, 14009 बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार टर्मिनस 10 सितम्बर को, 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर 6 सितम्बर से 11 सितम्बर तक, 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर 6 सितम्बर से 11 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 12557 मुज्जफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस जेसीओ 6 सितम्बर से 11 सितम्बर तक परिवर्तित मार्ग छपरा- वाराणसी-सुल्तानपुर दृलखनऊ मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी, गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर जेसीओ 5 से 10 सितम्बर तक परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर लखनऊ मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी, गाड़ी संख्या 15097 भागलपुर-जम्मूतवी जेसीओ 7 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औंडिहार-वाराणसी- सुल्तानपुर-लखनऊ मार्ग द्वारा संचालित की जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि रीशेड्यूलिंग रेलगाड़ियों में 14617 बापूधाम मोतिहारी-अमृतसर 10 सितम्बर को बापूधाम मोतिहारी से 120 मिनट विलंव से संचालन किया जाएगा, 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस 10 सितम्बर को मार्ग में 90 मिनट विलंव से संचालन किया जाएगा। शार्ट टर्मिनेसन शार्ट ओरिजनेट ट्रेनों में रेलगाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदाम जेसीओ 5 सितम्बर से 9 सितम्बर तक सिवान स्टेशन तक ही संचालन किया जाएगा जबकि सिवान से काठगोदाम के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी, गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा जेसीओ 6 सितम्बर से 10 सितम्बर तक सिवान स्टेशन से हावड़ा के लिए संचालन किया जायेगा, जबकि सिवान से काठगोदाम के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी, रेलगाड़ी संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर जेसीओ 9 सितम्बर को गोरखपुर स्टेशन तक ही संचालन किया जायेगा, गोरखपुर से मुजफ्फरपुर के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी, रेलगाड़ी संख्या 15001 मुज्जफ्फरपुर-देहरादून जेसीओ 11 सितम्बर को गोरखपुर स्टेशन से देहरादून स्टेशन के लिए संचालन किया जाएगा, गोरखपुर से मुजफ्फरपुर के मध्य गाड़ी निरस्त रहेगी।