Breaking News

जरूरी खबर : ब्रिज संख्या 84 पर पानी का स्तर खतरे के निशान को देखते हुए बदले मार्ग से चलेगी गंगा सतलुज एक्सप्रेस

– फिरोजपुर मण्डल के माखु-गिदरपिंडी के मध्य स्थित हैं ब्रिज संख्या 84

मुरादाबाद (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मण्डल के माखु-गिदरपिंडी के मध्य ब्रिज संख्या 84 पर पानी का स्तर खतरे के निशान तक पहुंचने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर- धनबाद (गंगा सतलुज एक्सप्रेस) 18 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग मल्लानवाला खास दृमाखु-लोहिया खास-मलसियां सहखावत-नोकदर जंक्शन-नूरमहल-फिल्लौर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर केंट-मोगा-लुधियाना मार्ग द्वारा संचालित की जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

आठ ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच:

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आठ ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या कैंट से 19 और 20 अगस्त को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। ट्रेन संख्या 14206 दिल्ली स्टेशन से 20 और 21 अगस्त को, ट्रेन संख्या 14207 प्रतापगढ़ स्टेशन से 19 व 20 अगस्त को, ट्रेन संख्या 14208 दिल्ली स्टेशन से 20 व 21 अगस्त को, ट्रेन संख्या 14318 में दिल्ली स्टेशन से 20 व 21 अगस्त को, ट्रेन संख्या 14318 देहरादून स्टेशन से 19 और 25 अगस्त को, 14317 में इंदौर जंक्शन से 20 व 26 अगस्त को, 14310 में देहरादून स्टेशन से 22 व 23 अगस्त को और ट्रेन संख्या 14309 में लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से 23 व 24 अगस्त को एक-एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …