Breaking News

जरूरी खबर : छह और 11 सितंबर से चलेगी भावनगर-हरिद्वार- भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस, पढ़ें पूरी डिटेल

मुरादाबाद, (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 19271/19272 भावनगर- हरिद्वार-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 11 सितंबर और 6 सितंबर से होगा। उद्घाटन स्वरुप रेलगाड़ी संख्या 09271 भावनगर से हरिद्वार तक के लिए 4 सितम्बर को चलेगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा रेलगाड़ी संख्या 19271 भावनगर-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस का 11 सितंबर को भावनगर से प्रत्येक सोमवार को रात्रि 8 बजकर 20 मिनट पर चलेगी जो हरिद्वार स्टेशन पर बुधवार सुबह को 3 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी और रेलगाड़ी संख्या 19272 हरिद्वार-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस का 6 सितंबर को हरिद्वार से प्रत्येक बुधवार को सुबह 5 बजे चलेगी और गुरुवार को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर भावनगर पहुंचेगी।

सुधीर सिंह ने आगे बताया कि भावनगर- हरिद्वार-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी स्लीपर कोच, 9 स्लीपर कोच, 3 सामान्य कोच, 2 एसएलडीआर सहित कुल 18 कोच होंगे।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …