Breaking News

जरूरी खबर : उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग होने के कारण 18 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

मुरादाबाद  (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने शनिवार को बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा जंक्शन पर नान इंटरलॉकिंग होने के कारण मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित होने वाली 26 रेल गाड़ियां प्रभावित होगी, जिसमें 18 रेलगाड़ियां निरस्त रहेगी, 6 परिवर्तित मार्ग से चलेंगी और दो ट्रेनें रेगुलेशन होगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 12171 22, 25 व 29 जनवरी और 1 फरवरी को निरस्त रहेगी। 12172 23, 26, 30 जनवरी व 2 फरवरी को, 12401 9 जनवरी से 5 फरवरी के बीच, 12402 8 जनवरी से 4 फरवरी के बीच, 12911 9, 16, 23 जनवरी को, 12912 10, 17, 24, 31 जनवरी को, 14309 24, 25, 31 जनवरी और 1 फरवरी को, 14310 23, 24, 30, 31 जनवरी, 14317 21 ,27, 28 जनवरी और 3 व 4 फरवरी को, 14318 20, 26, 27 जनवरी और 2 व 3 फरवरी को, 22659 12, 19, 26 जनवरी और 2 फरवरी को, 22660 15, 22, 29 जनवरी और 5 फरवरी को, 22917 10, 17, 24, 31 जनवरी को, 22918 11, 18, 25 जनवरी और 1 फरवरी को, 22975 24, 25 जनवरी और 1 फरवरी, 22976 26 जनवरी और 2 फरवरी, 15055 23, 26, 28, 30 जनवरी और 2 व 4 फरवरी, ट्रेन संख्या 15056 22, 25, 27 व 29 जनवरी और 1 व 3 फरवरी को निरस्त रहेगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 14309 29 नवंबर को, 14310 28 नवंबर को, 18477 25, 26 नवंबर और 27 जनवरी से 3 फरवरी तक, ट्रेन संख्या 18478 27 और 28 नवंबर व 29 जनवरी से 5 फरवरी के बीच, ट्रेन संख्या 22659 29 दिसंबर को, 22660 27 नवंबर और 1 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ट्रेन संख्या 18478 और 22660 विभिन्न तिथियां में रेगुलेशन रहेगी।

Check Also

उप चुनाव खत्म होते ही जीत-हार का लगाने लगे गुणा-गणित, बसपा की निष्क्रियता पर भी लग रहीं अटकलें

लखनऊ । नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सभी राजनीतिक दल जीत-हार का …