Breaking News

जरूरी खबर : आज पुराने लखनऊ में लागू रहेगा यातायात डायवर्जन, घर से निकलने से पहले…

सुबह छह बजे से जुलूस खत्म होने तक लागू रहेगा डायवर्जन

  लखनऊ। राजधानी में चांद के अनुसार इस्लामिक माह की 8वीं रबी-उल-अव्वल (चुप ताजिया) का जुलूस गुरुवार को निकाला जाएगा। जिसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने अनुसार डायवर्सन सुबह 6 बजे से जुलूस निकलने के समय से समाप्ति तक लागू रहेगा। जुलूस नाजिम साहब इमामबाड़े से शुरू होकर अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा से मुड़कर टुडियागंज ढाल, होते हुए सआदतगंज थाना क्षेत्र में समाप्त होगा। बताया डायवर्जन के दौरान ट्रैफिक संबंधित समस्या होने पर कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

 ये रास्ते रहेंगे बंद

– मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से नक्खास की तरफ नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग मेडिकल कालेज या कोनेश्वर होकर तय किया गया है।

– नक्खास से टूड़ियागंज की तरफ नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग यहियागंज, रकाब गंज होकर तय किया गया है।

– मेफेयर तिराहा, अकबरी गेट तिराहा से नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट की तरफ नहीं जा सकेंगे।

-टूड़ियागंज से गिरधारीलाल इंटर कालेज की तरफ नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग बाजारखाला, लालमाधव होकर मिलेगा।

-मंसूरनगर तिराहा से टूड़ियागंज की तरफ नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग कश्मीरी मोहल्ला होकर मिलेगा।

-रोजा ए काजमैन तिराहा से मंसूर नगर तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग हरदोई, कैम्पवेल रोड होकर मिलेगा।

-लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से नक्खास की तरफ नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग ऐशबाग, नाका होकर मिलेगा।

– रकाबगंज पुल से नक्खास की तरफ नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग मेडिकल कॉलेज, नाका होकर जाना तय किया गया है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …