Breaking News

जयमाल के स्टेज पर हाई वोल्टेज ड्रामा… इंजीनियर दूल्हे की मन पसंद बाइक की ज़िद ने पहुंचाया थाने, फिर जो हुआ….

 

दूल्हे और दुल्हन के परिवार के बीच पुलिस की मौजूदगी में हुआ सुलह समझौता

जौनपुर ,30 नवंबर (हि.स.)। जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नाथूपुर अहमदपुर गांव निवासी बसंतू सोनकर की पुत्री शादी थी। चंदौली जनपद के ग्राम ककरहटी निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हा जितेन्द्र सोनकर 29 नवम्बर को बारात लेकर गांव पहुंचा था। जिसकी विदाई 30 नवम्बर को सुबह ही होनी थी। रात में जयमाला के समय दूल्हे ने दहेज में दी जाने वाली बाइक को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले गई जहां सुलह समझौते के बाद मामला शांत हुआ ।इस मामले में जानकारी देते हुए दुल्हन के भाई अरविंद सोनकर ने बताया कि मेरी बहन की बारात बुधवार को आयी हुई थी। सारा कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो रहा था।

जायमाल के बाद ही दूल्हा मन पसंद बाइक न मिलने पर जयमाल के स्टेज पर भड़क गया और माला-फूल तोड़ने लगा। साथ ही हमारे रिश्तेदारों द्वारा दिए गए उपहार को फेंकने लगा। उसके बाद स्टेज से नीचे उतर गया। जब इस सम्बन्ध में दूल्हे से पूछा गया तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हे ने कहा कि कौन सी बाइक मुझे दी जा रही है, मुझे दिखाया जाए, तभी हम शादी करेंगे नहीं तो हम शादी नहीं करेंगे। इस पर हम लोगों ने कहा कि एक बाइक देने की बात हुई थी तो हम लोगों ने एक लाख रुपये तक की बाइक खरीदी है, यह नहीं तय हुआ था कि कौन सी और कितने रुपये की बाइक देना है। यह बात लड़की पक्ष और लड़के पक्ष में मामला इतना उलझ गई कि लड़की पक्ष द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुँची पुलिस रात में ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर दूल्हे सहित उसके पिता को थाने ले आयी। इस प्रकरण के बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जफराबाद के.के. चौबे ने बताया कि लड़की और लड़के पक्ष के लोगों में सुलह समझौता हो गया। शादी संपन्न हो गई है। किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …