Breaking News

जयमाल के दौरान प्रेमिका का जबरदस्त हंगामा, जब दुल्हन को पता चली बात तो….


• पुलिस की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ
• जनपद अंबेडकर नगर से आई थी बारात

बीकापुर, अयोध्या।  कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदैला में आई बारात बिना शादी हुए बारात लौटी। इस दौरान दूल्हे की प्रेमिका बारात में पहुंच कर घंटो हंगामा काटा। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करा कर दोनों की बातों को सुना।

कोतवाल लालचंद सरोज ने उक्त जानकारी देते हुए सोमवार की देर शाम दैनिक भास्कर को बताया कि रविवार की देर शाम जनपद अंबेडकर नगर थाना भीटी क्षेत्र से कोदैला गांव में आई बारात जलपान नाश्ते के बाद द्वार पूजा होने के उपरांत दूल्हा जैसे जयमल पर पहुंचा कि इतने में दूल्हे की प्रेमिका भी पहुंच कर दुल्हन के सामने हंगामा शुरू कर दिया। दूल्हे और प्रेमिका के पिता दोनों मित्र होने के नाते किसी तरह लड़की को शांत कराकर उसे वापस ले गए। उधर दूसरी तरफ दूल्हे की प्रेमिका के द्वारा हंगामा देख दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया। दूल्हे और दुल्हन के परिजनों से आपस में वार्ता के बाद जो खर्च हुआ था उस मामले में तीन लाख 50 हजार रुपए में तय हो गया। दूल्हे के पिता ने 50 हजार रुपए नगद और तीन लाख रुपए का चेक दुल्हन के परिजनों को देकर बारात वापस चली गई।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …