Breaking News

जमीन विवाद को लेकर कलयुगी भाई ने बड़े भाई की कर दी निर्मम हत्या,. पुलिस ने आठ घंटे में किया घटना का खुलासा

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कांट/शाहजहांपुर

कलयुग में भाई-भाई का दुश्मन बन गया और जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े दिव्यांग भाई की ही निर्मम हत्या कर शव को मिट्टी में छिपा दिया । पुलिस ने मात्र आठ घंटे में घटना का खुलासा कर दिया और भाई की हत्या का आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही मृतक की बहन रश्मि पत्नी राजेश दुवे की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था ।थाना क्षेत्र के गांव मुड़ीगवां निवासी एक दिव्यांग की हत्या कर दी गई थी हत्यारोपियों ने खेत में गड्ढा खोदकर शव को मिट्टी में दबा दिया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणो ने गड्ढे में दबे शव को देखा।तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।पुलिस के अनुसार, मुड़ीगवां निवासी राजेश कुमार (60) की हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह मुतिहासा गांव के ग्रामीणो ने राजेश कुमार का शव गांव के बाहर बाबूराम के खेत में मिट्टी में दबा देखा। घटना से गांव में हड़कम्प मच गया।सूचना पर एसपी सिटी सुधीर जायसवाल,क्षेत्राधिकारी सदर, फोरेंसिक टीम व कांट पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।अधिकारिकरियो ने मृतक के परीजनो व ग्रामीणो से घटना की जानकारी ली।

वहीं मुतिहासा निवासी बहनोई राजेश ने बताया की मृतक तीन भाई थे। राजेश कुमार सबसे बड़े और अविवाहित थे। राजेश कुमार के एक भाई की हत्या हो चुकी है। गुड्डू सबसे छोटा था। गुड्डू का साल विनय गुरुवार दोपहर को राजेश कुमार को लेकर मुतिहास उनके घर आया था।जहां दोनों ने शराब पी। लेकिन देर शाम विनय और राजेश कुमार कांट जाने की बात कहकर उनके घर से चले गए।जिसके बाद आज राजेश कुमार का शव मिला। बहनोई राजेश कुमार का कहना है की उनके साले राजेश और गुड्डू के बीच जगह को लेकर विवाद था। गुड्डू कुछ जगह बेचने जा रहा था इसी विवाद में गुड्डू ने अपने साले विनय के साथ मिलकर राजेश की हत्या कर दी । पुलिस पूछतात में गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम मुड़ीगवा थाना कांट ने बताया कि मेरे बड़े भाई राजकुमार पैर से विकलांग थे उनकी शादी नहीं हुई थी वह जहा खाना मिलता था वहां खाना खा लेते थे तथा घर पर बने छप्पर में सो जाते थे उनके नाम पर कुछ जमीन थी जिसको उन्होंने बेंच दी थी मृतक की मां के हिस्से की कुछ जमीन बची थी है जो कि नियम के अंतर्गत मेरे बड़े भाई राजेश के पास लगभग 10 बीघा जमीन है उसी जमीन को राजेश के द्वारा किराए पर दिया जाता था।जिसके एवज में राजेश को लगभग 40 हजार रुपए मिलता था जिसको वह अपने भाईयो को नही देता था न जमीन दे रहा था ।

तथा कुछ पैतृक जमीन राजेश के नाम थी जिसका कुछ हिस्सा राजेश ने बेच दिया था जिससे गुड्डू और राजेश में विवाद होता रहता था वह गुड्डू का कोई कहना नही मानता था गुड्डू ने कई वार राजेश को समझाया लेकिन राजेश नही माना।जिस कारण गुड्डू ने अपने साले विनय के साथ मिलकर राजेश को मारने की योजना बनाई और कल गुड्डू और विनय ने मिलकर राजेश की हत्या ग्राम मुतिहासा थाना कांट में बाबूराम के खेत मे हत्या कर खेत में छिपा दी। पुलिस आरोपी गुड्डू को धारा 302 में गिरफ्तार कर जेल दिया। घटना के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक कांट दयाशंकर सिंह चौकी प्रभारी पिपरौला मानचंद्र सिंह , उपनिरीक्षक राजकुमार सिपाही वैभव ,सुनील ,बिपिन रहे ।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …