Breaking News

जमीन के विवाद में भाईयों ने मिलकर भाई को मौत के घाट उतारा, जानिए पूरा मामला

 

फिरोजाबाद,  (हि.स.)। एका थाना के गांव नगला दयाराम में मंगलवार को दो भाईयों ने मिलकर एक भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर एक आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की पृष्ठभूमि में जमीन का विवाद निकलकर आ रहा है।

 

थाना एका के नगला दया राम निवासी सुमित्रा देवी अपने बड़े बेटे भगवान सिंह एवं बृजेश के पास रहती है। जबकि छोटा बेटा घनश्याम अलग रहता है। तीनों भाईयों में जमीन के बंटवारे को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को घनश्याम गांव के किसानों का बीज गांव जलालाबाद से लेकर आया था। वह एक किसान के पास मूंगफली का बीज उतार कर लौटकर घर आ रहा था, तभी रास्ते में पड़ने वाले खेत पर वह चला गया। आरोप है कि खेत पर ही पहले से घात लगा कर बैठे भगवान सिंह एवं बृजेश ने घनश्याम को पकड़ कर मारना पीटना शुरू कर दिया। घनश्याम की गला घोटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने हत्यारोपी भाई बृजेश को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।

 

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि नगला दयाराम में रहने वाले तीन भाईयों के बीच जमीन को लेकर विवाद था। इसको लेकर दोनों भाईयों ने तीसरे भाई के साथ खेत पर मारपीट की, जिसमें उसकी मौत हो गयी। मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। इसमे मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार दूसरे भाई की तलाश की जा रही है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …