Breaking News

जब हाथ में तिरंगा लेकर युवक घोड़े से पहुंचा कलेक्ट्रेट,कहा- साहब मेरी जमीन बचा लो

झांसी (हि.स.)। कभी-कभी विरोध का तरीका भी लोग अजीबो-गरीब अपनाते हैं। जो बरबस अपनी ओर खींच लेता है। अपनी कृषि भूमि बीडा में जाने से रोकने के लिए एक ग्रामीण ने विरोध जताने का अनोखा रवैया अपनाया। वह घोड़े पर सवार होकर हाथ में तिरंगा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा और ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई।

झांसी में बुन्देलखण्ड इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) के आने के बाद 33 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। बबीना के ग्राम बैदोरा व हाल प्रेमनगर क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी राजकुमार राजपूत आज घोड़े पर सवार होकर हाथ में तिरंगा झंडा लेकर जय किसान जय जवान के नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। उसने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देते हुए बताया कि उसकी कृषि भूमि ग्राम वेदौरा में है। जिस पर खेती किसानी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसका कहना था कि अब उसकी जमीन पर बीड़ा में आ गई है। जिससे उसकी कृषि भूमि चली जायेगी तो वह अपने परिवार को और जानवरों को क्या खिलाएगा। इसको लेकर उसने जिलाधिकारी कार्यालय में मांग करते हुए उसने गुहार लगाई कि उसकी जमीन को बीड़ा में जाने से रोका जाए।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …