सांसद रविकिशन ने दी सफाई
गोरखपुर (ईएमएस)। गोरखपुर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मजाकिया अंदाज दिखा। जहां सीएम योगी ने दुकानदार से बात करते हुए सांसद रवि किशन की चुटकी ली। सीएम योगी ने दुकानदार से पूछा कि मोमोज खाने के बाद रवि किशन ने पेमेंट किया था कि नहीं। इसपर वहां मौजूद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम नेता हंसने लगे। जिसके बाद खुद रवि किशन खड़े होकर सफाई दी। उन्होंने दुकानदार से कहा कि बताओ मैंने पैसे दिया था कि नहीं। इसपर दुकानदार ने कहा हां दिया था।
Video Story
योगी आदित्यनाथ का यह अंदाज पूरे देश को आया पसंद
सीएम ने मोमोज वाले से पूछा- सांसद रवि किशन ने पैसे दिए या नहीं@myogiadityanath @ravikishann #Gorakhpur #UttarPradesh
Full Story Link : https://t.co/ohXoWHyJ78
Written by @mayank_tawer pic.twitter.com/ONOneE5FPm— Tricity Today (@tricitytoday) December 21, 2023
दरअसल, नड्डा गोरखपुर पहुंचे थे। जहां सीएम योगी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित तमाम बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस बीच सीएम योगी ने हंसते हुए एक दुकानदार से पूछा कि इसमें (बीजेपी नेताओं) से कोई तुम्हारी दुकान पर आया था। इस पर दुकावाले ने कहा- हां, सांसद जी (रवि किशन) आए थे। इसके बाद सीएम योगी ने पूछा क्या खाया था? तब दुकानदार ने कहा कि मोमोज। ये सुनकर सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा पेमेंट वगैरह किया था कि नहीं। ये सुनते ही नड्डा, चौधरी सहित जितने भी लोग वहां थे सभी हंसने लगे। सांसद रवि किशन ठीक सीएम योगी के पीछे बैठे थे। ये वार्तालाप सुनकर वहां फौरन उठ खड़े हुए और दुकानदार से कहा बताओ ना पैसे दिए थे कि नहीं? जिसपर दुकानदार हां में जवाब दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सभी हंस रहे थे।