बागपत, (हि.स.)। बागपत जिले के स्कूलों में जन्माष्टमी पर्व मनाया जा रहा है। खेकडा क्षेत्र के एक स्कूल में गोपियां, ग्वाले, राधा, कृष्ण के स्वरूप में बने छोटे-छोटे बच्चे खेकड़ा कोतवाली कान्हा की रपट लिखवाने पहुंच गये।
गोपियों ने कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा से कान्हा की शिकायत की उन्होंने कहा कि कान्हा उनकी मटकी फोड़ता है और सारा माखन चुरा कर खा जाता है। गोपियों और ग्वालों की शिकायत सुनकर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा मुस्कुराए और उन्होंने सभी गोपियों और ग्वालों को चॉकलेट देकर संतुष्ट किया और कहा कि वह यशोदा मां से इसकी शिकायत अवश्य भेज देंगे। उन्होंने कहां की बहुत ही अच्छा लगा छोटे-छोटे बच्चे भगवान के स्वरूप में कोतवाली पधारे। उन्होंने इसके लिए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी और सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया ।
विद्यालय में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में बच्चों ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया। माखन की मटकी फोड़ी और मैया यशोदा ने कान्हा का कान खींचकर किसी भी गोपी का माखन न चुराने की हिदायत दी, कान्हा ने कान पड़कर माफी मांगी। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर उमेश शर्मा, प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, आयशा, साधना शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, उपस्थित रहे।