बलिया (हि. स.)। समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण शनिवार को एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए। जिले में रहने के दौरान अपना अधिकांश समय छात्र-छात्राओं को दिया।
उन्होंने टीडी काॅलेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत की। उन्हें सफलता के तमाम टिप्स दिये। पढ़ाई व सफलता से जुड़े उनके सवालों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। पूर्व वरिष्ठ आईपीएस व मंत्री को एक अभिभावक के रूप में अपने साथ पाकर छात्र-छात्रा भी काफी उत्साहित दिखे।
मंत्री श्री अरूण ने कहा कि आज तमाम युवाओं का रुझान प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर सरकारी सेवाओं में जाने का है। यह अच्छी बात है, पर शत-प्रतिशत बच्चे इसमें सफल नहीं हो सकते। ऐसे में उद्यमिता भी उनके लिए अच्छा विकल्प है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की सरकार ने तरक्की के तमाम रास्तों को खोला है। शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता को विकसित करने के लिए सरकार योजनाबद्ध ढंग से तैयारी करें तो बेहतर परिणाम आपके सामने होगा।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई से शिक्षा में अवसर की समानता सबको मिली है। वहां दुनिया के अच्छे से अच्छे अध्यापक मिल रहे हैं। यह सुखद परिवर्तन है। खासकर छोटी नगरों में बेहतर शिक्षा की चुनौती थी, जो इससे दूर हुई है। आज गांव में रहकर युवा लाखों के पैकेज की नौकरी कर रहे हैं।