Breaking News

जब मुर्गे-बकरा और शराब लेकर कृषि दफ्तर पहुंच गए किसान

खाद कंपनी पर कार्रवाई करने के लिए अफसर मांग रहे थे पार्टी

हिंगोली(ईएमएस)। महारष्ट्र के हिंगोली में फर्जी जैविक खाद और बीज की बिक्री करने वाली कंपनी और दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्वाभिमानी किसान संगठन 4 महीने से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद इस कंपनी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ता बुधवार, 27 सितंबर को जिंदा बकरे, मुर्गे, शराब की बोतलें, सिगरेट के पैकेट लेकर कृषि कार्यालय पहुंचे। दरअसल, स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फर्जी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कृषि अधिकारी किसानों से पार्टी मांग रहे हैं, इसलिए उन्होंने मजबूरी में आकर ऐसा कदम उठाया।

किसानों का दावा है कि फर्जी जैविक खाद और बीज बेचने वाली कंपनियों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला कृषि अधीक्षक और क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी के पास गए थे। उन्होंने कहा कि कंपनी और दुकानदार हमें कार्रवाई ना करने की पार्टी देते हैं। अगर आप पार्टी देंगे तभी हम कार्रवाई करेंगे। इसलिए कार्रवाई कराने के लिए हम पार्टी का सामान लेकर आए हैं। हमारा कृषि अधिकारी से निवेदन है कि ये पार्टी का सामान लें और किसानों को फर्जी खाद और बीज बेचने वाले दुकानदारों और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करें। हालांकि, स्वाभिमानी किसान संगठन के आरोपों लेकर जिला कृषि अधीक्षक शिवराज घोरपड़े से जब पूछा गया तो उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया।

कृषि मंत्री के यहां भी धरना देने को तैयार
स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं नें कहा कि किसानों को पार्टी मांगने वाले जिला कृषि अधिकारी और क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी के खिलाफ महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ने अगर कार्रवाई नहीं की तो उनके आवास पर भी यही बकरा, मुर्गे और शराब कि बोतलें लेकर पहुंचेंगे और आंदोलन करेंगे।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …