कानपुर (हि.स.)। नौबस्ता थाना क्षेत्र में पति और पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर पति ने पत्नी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इससे उसकी मौत हो गई। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र निवासी शिवकुमार शर्मा ने पुलिस को जानकारी दी कि बेटी सपना तिवारी की शादी 14 साल पहले नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम आवास विकास कालोनी निवासी राहुल तिवारी से किया था। दोनों के दो बच्चे हैं।
पिता का आरोप है कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। शुक्रवार को भी किसी बात पर फिर झगड़ा हुआ तो दामाद राहुल ने बेटी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जानकारी पर उसे फौरन हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एसीपी ने बताया कि पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में दमाद राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल आरोपित फरार है।