Breaking News

जब देखते ही देखते कार बनी आग का गोला, जिसने भी देखा नज़ारा…

छिबरामऊ। शंकरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम भोजपुर के पास एक कार में अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। समय रहते कार सवार उतर गए, जिससे वह बाल बाल बच गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर मुश्किल से काबू पाया, लेकिन तब तक वह जलकर कबाड़ हो चुकी थी।
 नगर के पश्चिमी बाईपास स्थित सराय गूजरमल निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र श्याम बिहारी ने बताया कि सोमवार को वह अपने परिवार की चार महिलाओं व चालक के साथ कार से विशुनगढ़ थाना क्षेत्र की चौकी शंकरपुर के ग्राम भोजपुर अमिठिया में तेल चढ़ाने गए थे। वहां से बापस घर जाते समय भोजपुर के पास अचानक कार में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। समय रहते वह सभी अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को देकर बुला लिया। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर पूरी तरह कबाड़ हो चुकी थी। धर्मेंद्र ने बताया कि 24 तारीख  को घर में बारात आनी है जिसके चलते तेल चढ़ाने के लिए गए थे।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …