लखनऊ (ईएमएस)। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने जन्मदिन पर आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि बसपा अकेले ही अपने दम पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने अखिलेश यादव को गिरगिट की तरह रंग बदलनेवाला करार देते हुए सपा से सावधान रहने की जरूरत बताई है। बसपा सुप्रीमों मायावती ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे और अपने दम पर अकेले ही चुनाव लड़ेगे। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश ने गिरगिट की तरह रंग बदला है। हमें गिरगिट की तरह रंग बदलने वालों से सावधान रहना होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक बसपा की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर सोमवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले ही पूरी तैयारी व दमखम के साथ लड़ेगी। यहां बसपा के राज्य मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा अपना चुनावी एजेंडा भी बताया। मायावती ने कहा कि चुनाव को लेकर यहां यह बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमारी पार्टी देश में जल्दी ही घोषित होने वाले लोकसभा के आम चुनाव में हर वर्ग को साथ लेने का संकल्प किया है। इसमें हमारी पार्टी गरीबों, उपेक्षित वर्गों में से विशेषकर दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़े वर्ग, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बलबूते पर ही पूरी तैयारी व दमखम के साथ अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन्हीं के बलबूते पर ही हमने 2007 में आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में अकेले ही चुनाव लड़कर अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार भी बनाई थी।
इसलिए पूर्व के अनुभव को ध्यान में रखकर अब हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी। बसपा सुप्रीमों ने इस दौरान अपनी चार बार की उप्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा ने चार बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया। वर्तमान समय में कोई काम नहीं दिख जबकि उन्हें मुफ्त में राशन देकर लोगों को गुलाम बनाया जा रहा है। बसपा प्रमुख ने ईवीएम को लेकर कहा कि ईवीएम में मिल रही गड़बड़ी की खबरों से बीएसपी के लोग चिंतित हैं। ऐसे में पूरी ऊर्जा ताकत से पार्टी को मजबूती देना है। इसके लिए पूरी निष्ठा से लगे रहना होगा।