Breaking News

छोटे भाई की कनपटी पर गोली मारकर हत्या, परिवार वाले फायरिंग की आवाज पर ऊपर भागे, लेकिन …

कानपुर के जूही इलाके में एक युवक अदनान की हत्या कर दी गई। परिवार के मुताबिक, हत्या उसके बड़े भाई आरजू ने की है। क्योंकि, आरजू BJP पार्टी के नेताओं के साथ रहता था। छोटा भाई इसका विरोध करता था।अदनान के सिर में गोली मारी गई है। फिलहाल, बड़ा भाई आरजू फरार बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची जूही थाने की पुलिस ने जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।

परिवार वाले फायरिंग की आवाज पर ऊपर भागे, आरजू नीचे आते दिखा
परमपुरवा पुलिस चौकी के पास जामा मस्जिद वाली रोड पर रहने वाले अजमत खान अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में उनकी पत्नी इस्मेतून निशा और चार बेटे अदनान खान, आरजू, आसिफ और इरफान हैं। अजमत ने बताया कि सोमवार रात को दोनों बेटे अदनान (20) और आरजू छत पर सो रहे थे।

सुबह हम लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी। हम जल्दी-जल्दी ऊपर छत की तरफ भागे। आरजू इस दौरान आराम से नीचे उतरता दिखा। फिर वो बाहर चला गया। हमने छत पर जाकर देखा तो अदनान का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था। सिर पर घाव था। लगा कि जैसे उसको गोली मारी गई है।

अदनान की सांस भी नहीं चल रही थी। पड़ोसी भी हमारे घर आ गए। हम लोग निजी अस्पताल ले गए। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

घर में आए दिन होती थी कलह
पुलिस को मर्डर की सूचना दी गई। जूही थाने की पुलिस, डीसीपी रवींद्र कुमार, एडीसीपी अंकिता शर्मा मौके पर पहुंचे। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि परिवार वालों के मुताबिक, हत्यारोपी भाजपा पार्टी से जुड़ा हुआ था। इस बात का परिवार के लोग विरोध करते थे। इसी बात को लेकर घर में आए दिन कलह भी होती थी। फिलहाल, आरजू की गिरफ्तारी पर फोकस है। उसकी तलाश की जा रही है।

बीफार्मा में एडमिशन की तैयारी कर रहा था अदनान

अजमत ने बताया कि अदनान ने इंटर की परीक्षा पास करने के बाद बीफार्मा की तैयारी कर रहा था। वो एक मेडिकल शॉप पर भी बैठता था। जबकि आरजू एक BJP नेता के साथ जुड़ गया था। कार्यकर्ता के रूप में काम करता था। पार्टी कार्यालय में ही उठता-बैठता था। इसी का विरोध चल रहा था।

 

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …