Breaking News

छात्रा को असलहे से धमकाया, मान जाओ, फिर ही हुआ… !

– पुलिस ने आरोपी शोहदे को भेजा जेल
 फ़तेहपुर । डीएम आवास के करीब रहने वाली एक छात्रा के साथ कोचिंग जाते समय लम्बे समय से एक शोहदा छेड़खानी कर रहा था। छात्रा के पिता ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। सदर कोतवाली पुलिस ने आईटीआई रोड से आरोपी शोहदे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
 सदर कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने अपने हमराहियों के साथ सादमान पुत्र मकबूल आलम उर्फ भोले निवासी ग्राम सैय्यदबाड़ा थाना सदर कोतवाली को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया है।
सदर कोतवाल शमशेर बहादुर ने बताया कि युवक छात्रा से छेड़खानी करता था गुरुवार शाम वह छात्रा को तमंचा लेकर उसकी कोचिंग के पास धमकाने गया था जानकारी मिलने पर आपराधिक किस्म के युवक को आईटीआई रोड से गिरफ्तार किया गया है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तीन मुकदमे पूर्व से दर्ज थे। जिसको न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है।

Check Also

महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया

-सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर सूची को किया जाएगा चस्पा प्रयागराज । यूपी के …