Breaking News

छात्रा की हत्या में संलिप्त सगे भाइयों को पुलिस ने भेजा जेल, 2008 में भी मुख्य आरोपी कर चुका है….

2008 में मुख्य आरोपी कर चुका है पत्नी का भी कत्ल

फोटो -पकड़े गए आरोपी।

पीलीभीत। एक दिन पहले बरामद हुई अधजली लाश का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। छात्रा की हत्या में संलिप्त मुख्य आरोपी पिता पहले ही पत्नी का कत्ल कर चुका है।

थाना बीसलपुर क्षेत्र के एक गांव कनगवां में दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने किशोरी की इसलिए हत्या कर दी कि वह अपने क्लासमेट से बात करती थी। इसके बाद पिता और उसके भाई चाचा ने षड्यंत्र रचते हुए गला घोटकर किशोरी को मौत के घाट उतार दिया और शव को जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया गया।

लेकिन मृतक किशोरी सीमा का शव जला नहीं और उसे अधजली लाश को ठिकाने लगाने के लिए गांव से बाहर अमेडी नदी के महातिया घाट पर मिट्टी में दफन कर दिया। उसके बाद पुलिस को झूठी सूचना देकर मुख्य आरोपी राजीव कुमार पुत्र कालीचरन निवासी गांव कनगवां ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे के दौरान विवेचना के जरिए पुलिस दोनों हत्यारोपियों तक पहुंच गई और एक सनसनी खेज खुलासा हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल के नेतृत्व में टीम ने राजीव कुमार और उसके सगे भाई संजय कुमार पुत्र कालीचरन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अधीक्षक अवनीश पांडे के समक्ष पेश किया। पुलिस अधीक्षक अवनीश पांडे ने बताया कि मुख्य आरोपी वर्ष 2008 में पत्नी की हत्या कर चुका है और किशोरी की हत्या को स्वीकार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …