Breaking News

छह राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए का छापा

नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को छह राज्यों में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापा मारा है।

एनआईए ने यह कार्रवाई दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में की है। महाराष्ट्र में मुंबई के विक्रोली इलाके में 7/11 ट्रेन बम धमाकों में बरी किए जा चुके वाहिद शेख के घर पर सुबह से एनआईए की छापेमारी चल रही है। मदुरै के कई इलाकों में दबिश दी गई है। राजस्थान के टोंक जिले में भी छापा मारा गया है। भोपाल के खानूगांव इलाके में भी एजेंसी ने दबिश दी है। एनआईए ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर पुरानी दिल्ली और लखनऊ में पीएफआई के परिसर में छापा मारा है।

कोटा, टोंक और गंगापुर में कई जगहों पर एनआईए का छापा

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) साजिश मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार तड़के राजस्थान में तीन जगहों पर छापा मारा है। एनआईए की टीमों ने सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस की भी मदद ली है। टीम ने कुछ संदिग्धों को भी राउंड अप किया है।

एनआईए की टीमों ने बुधवार तड़के कोटा, टोंक और गंगापुर में पीएफआई के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी। इसकी सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। इन ठिकानों से मिले दस्तावेज और आईटी गैजेट्स को टीम खंगाल रही है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …