Breaking News

छठ महापर्व के सम्पन्न होने के बाद महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़

— वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम,भीड़ को कतारबद्ध कर ट्रेनों में चढ़ाया जा रहा

वाराणसी । डाला छठ के सम्पन्न होने के बाद महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में वापसी के लिए लगातार भीड़ देखी जा रही है। महापर्व में अपने गांव घर आए लोग अब अपने-अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के स्टेशन पर पहुंच रहे है। भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है। रेलवे सुरक्षा बल सतर्कता बरतते हुए पूरी सुरक्षा के साथ छठ यात्रियों एवं वरिष्ठ रेल यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ा रहे है।

वाराणसी मंडल के रेल अफसरों के अनुसार 22 नवम्बर,2024 तक सीवान स्टेशन होकर विभिन्न महानगरों के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रहीं हैं। वापसी यात्रा में रेलयात्रियों की भीड़ को कतारबद्ध कर ट्रेनों में चढ़ाया जा रहा है। टिकट काउंटर पर रस्सियों से बैरिकेड बनाकर पंक्तियों में टिकट दिलाया जा रहा है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म पर भीड़ का ओवरफ्लो रोकने के लिए अस्थाई बैरिकेट एवं रस्सियों का प्रयोग किया जा रहा है। ध्वनि विस्तारक यन्त्रों की सहायता से यात्रियों को प्रबंधन निर्देश दिये जा रहे है और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार छठ पूजा के बाद अपने-अपने काम पर लौट रहे छठ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेल कर्मयोगी/रेल सेवक पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। सीवान स्टेशन परिसर में छठ यात्रियों के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया में स्पेशल गाड़ियों के समय से पूर्व आये यात्रियों को रखा जा रहा है।

इसी तरह स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष से स्टेशन ,गाड़ियों एवं प्लेटफार्मो पर होने वाली गतिविधियों पर सीसीटीवी मॉनिटरिंग रूम से नजर रखी जा रही है। सीवान स्टेशन में एकल प्रवेश एवं एकल निकास मार्ग निर्धारित किया गया है। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं। स्टेशन पर आठ घण्टे की तीन शिफ़्ट में साफ -सफाई, वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। छपरा स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों एवं छठ पर्व के पश्चात सिवान से आवागमन करने वाले यात्रियों का रिकार्ड मेनटेन किया जा रहा है।अफसरों के अनुसार छठ पूजा के अवसर पर वाराणसी मंडल की ओर से छठ यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।

Check Also

चलती ट्रेन पर चढ़ते समय महिला फिसल कर गिरी, पीएसी के जवानों ने इस तरह बचाई जान

वाराणसी  । कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) के प्लेटफार्म नंबर नौ पर रविवार को एक …