Breaking News

छग विस चुनाव :कांग्रेस के इन 60 प्रत्याशियों के चयन के लिए आज दिल्ली में मंथन, जानिए क्या हैं तैयारी

रायपुर हि.स.)। दिल्ली में आज (मंगलवार) कांग्रेस की अहम बैठक में दूसरी सूची को लेकर चर्चा होगी। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी टिकट पर फैसला करेगी।बैठक कांग्रेस मुख्यालय में होगी, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी। कांग्रेस 30 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी 15 अक्टूबर को जारी कर चुकी है। अब बाकी 60 प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस में मंथन चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली कांग्रेस की बैठक के 16 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली के लिए रवाना हुए ।लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चार्टर्ड प्लेन लखनऊ में लैंड हुआ। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण रूट डायवर्ट किया गया। जिसके बाद सीएम बघेल आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे। प्लेन में सीएम भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद है।

दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा, हम चाहते हैं कि टिकट वितरण की प्रक्रिया जल्द समाप्त हो जाए, ताकि हम लोग भी फ्री हो जाए और प्रदेश व क्षेत्र के लिए काम करें। उन्होंने कहा, मंगलवार को दिल्ली में बैठक के बाद टिकट जारी करने का काम आलाकमान का होगा। हम टिकट जल्द जारी करने के लिए निवेदन भी करेंगे। उन्होंने कहा, बैठक के बाद संभावना है कि एक-दो दिन में सूची आ जाए।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …