Breaking News

छंठवी कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा पढ़ाई समझ में…

भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद थाना इलाके में स्थित ग्राम जाटखेड़ी में रहने वाली छंठवी कक्षा की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्हत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना प्रकाश मे आई है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किशोरी ने पढ़ाई समझ में नहीं आने की बात लिखी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा छठवी में पढ़ने वाली 12 वर्षीय अंजली वाघमारे पिता प्रदीप वाघमारे परिवार के साथ जाटखेड़ी में रहती थी। उसके पिता मेहनत मजदूरी करते है, वहीं मॉ भी निजी काम करती है। अंजंली का एक छोटा भाई भी है। बीते दिन पिता छोटे बेटे को लेकर किसी काम के चलते घर से बाहर गये हुए थे। वहीं उसकी मॉ भी काम पर गई थी।

इस दोरान अंजंली घर पर अकेली थी। दोपहर करीब तीन बजे मॉ वापस घर लौटी तो उसे अंजली का शरीर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। आसपास के लोगो की मदद से परिवार वाले उसे फंदे से उतार कर तत्काल ही इलाज के लिये एम्स लेकर पहुंचे वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही अंजली को मृत घोषित कर दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने लिखा है कि मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना क्यूकि मुझे पढ़ाई समझ में नहीं आती। सुसाइड नोट जप्त कर पुलिस आगे की पड़ताल कर रही है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …