Breaking News

चोरी के शक में युवक को पीट-पीट कर मार डाला, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद (हि.स.)। थाना टीला मोड़ इलाके में चोरी के शक में एक युवक को भीड़ ने पीट-पीट का मार डाला। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।

एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस को डायल 112 के माध्यम से थाना टीला मोड क्षेत्रान्तर्गत अनिल पुत्र पप्पू उम्र लगभग 23-24 वर्ष का शव पडा होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक के परिवारीजनों का आरोप है कि चोरी के शक में अनिल को पीटा गया है जिससे उसकी मृत्यु हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। तीन अभियुक्त नौशाद, अखलाक व सुभान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …