Breaking News

चैन लूट में जेल थे बंद, हाल में छूटकर बाहर आये और फिर करने लगे वारदात

थाना तालकटोरा पुलिस ने एक सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त बाइक किया बरामद
– शान शौकत तथा आजीविका चलाने के लिए पैसों की कमी होने पर पुन: अपराध करने लगे

लखनऊ (आरएनएस )। डीसीपी पश्चिमी सर्विलांस सेल व थाना तालकटोरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से एक सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह रिहायशी इलाकों में घूमकर अकेली जा रही महिलाओं का चैन छीनने का काम करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमन उर्फ गोलू धानुक निवासी कन्हैया लाल रोड ऐशबाग, आशीष सोनी उर्फ सनी निवासी कल्ली पश्चिम पीजीआई है।डीसीसी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि पकड़े गए अभियुक रिहायशी इलाकों में मोटर साईकिल से घूमते है और मौका पाकर महिलाओं से चैन छीन लेते है घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह चैन हम दोनों ने मिलकर एक सप्ताह पहले 12 सितंबर को दोपहर में इसी मोटर बाइक से मीना बेकरी के पास रोड पर खड़ी एक महिला के गले से मौका पाकर छीन ली थी और उसके बाद उसी दिन हम दोनो दूसरी घटना की फिराक में कृष्णा नगर की तरफ निकल गय।

े वहां पर भी दोपहर में सौभाग्य मैरिज लान के पास टैम्पो से उतरकर पैदल जा रही एक बुजुर्ग महिला से चैन छीनने का प्रयास किया था परन्तु सफल नहीं हो सके थे। तब से यह चैन हम दोनों ने छिपा कर रखी थी और बेचने के प्रयास में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

ये पहले भी चैन लूट के अपराधों में जेल जा चुके है हाल ही में जेल से छूट कर आये है। शान शौकत तथा आजीविका चलाने के लिए पैसों की कमी होने पर पुन: अपराध करने लगे। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को पीड़िता सुधा गुप्ता पत्नी स्व. रामकिशोर गुप्ता निवासिनी मीना बेकरी चौराहा राजाजीपुरम थाना तालकटोरा द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना दी गयी ।

जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि वह समय करीब एक बजे दोपहर अपने घर से मां को लेकर मीना बेकरी चौराहे के पास रोड पर ए रिक्शा रुकवाकर बात कर रही थी कि पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल से मेरे पीछे से आकर मेरे गले की चैन छीनकर मीना बेकरी चौराहे की तरफ भाग निकले । इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के अनावरण के लिए थाना स्थानीय पर टीम गठित की गयी। जिसमें सर्विलांस सेल की टीम संयुक्त रूप से उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित कर भागने के मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जिसमें दो मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों की पहचान वादिनी मुकदमा द्वारा घटना कारित करने वाले व्यक्तियों के रूप में की गयी तथा अभियुक्तगण के घटना स्थल की ओर आने के मार्ग में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से यह जानकारी हुई कि अभियुक्तगण ऐश बाग थाना क्षेत्र बाजारखाला की ओर से घटना स्थल पर आये है।

जहां पर लोगों से अभियुक्तगण व घटना में प्रयुक्त वाहन की फुटेज दिखाते हुए पहचान करायी गयी तो मोटर साइकिल चलाने वाले व्यक्ति का ऐशबाग थाना क्षेत्र बाजारखाला निवासी अमन उर्फ गोलू धानुक होने की संभावना व्यक्त की गयी जो पूर्व में भी चैन स्नैचिंग के अपराधों में संलिप्त रहा है व थाना बाजारखाला का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …