Breaking News

चेन्नई का मैदान मार ग्रीनपार्क फतह करने आए भारतीय सूरमा, कोहली ने पहनी रुद्राक्ष की माला, ऋषभ खूब खिलखिलाए

होटल लैंडमार्क में तिलक और फूल-मालाओं से खिलाड़ियों का स्वागत

एयरपोर्ट से होटल लैंडमार्क तक पहुंचाने के लिए बना स्पेशल कॉरिडोर

कानपुर। चेन्नई का चेपक मैदान फतेह करने के बाद कानपुर के ग्रीनपार्क में तिरंगा लहराने के लिए भारतीय सूरमा मंगलवार को क्रांतिकारी धरती पर पहुंच गए। विराट कोहली, रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर चार्टड प्लेन से सबसे पहले पहुंचे। कुछ देर बाद शुभमन गिल, केएल राहुल भी दल-बल के साथ पहुंच गए। बांग्लादेश के खिलाड़ी भी दोपहर बाद होटल लैंडमार्क पहुंचे। दोनों टीमों का तिलक और फूल-मालाओं से स्वागत हुआ। विराट कोहली को रुद्राक्ष की माला की माला पहनाकर सम्मानित किया गया, जबकि विकेट कीपर ऋषभ पंत एयरपोर्ट से लेकर होटल की लॉबी तक मस्ती के मूड में खिलखिलाते नजर आए। खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से होटल लैंडमार्क तक पहुंचाने के लिए स्पेशल कॉरिडोर बनाया गया था।

 

दो दिन पसीना बहाएंगी दोनों टीम

बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ग्रीनपार्क में 27 सितम्बर से होगा। भारत और बंगलादेश की टीमें 25 व 26 सितम्बर को कड़ा अभ्यास करेंगी। वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि बीसीसीआई द्वारा जारी किये गये शेड्यूल के मुताबिक 25 सितम्बर को सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक बांग्लादेश की टीम अभ्यास करेगी। टीम इंडिया दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक अभ्यास के दौरान ग्रीनपार्क में पसीना बहाएगी। इसके बाद अगले दिन 26 सितम्बर को सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक भारतीय टीम कड़ा अभ्यास करेगी। दोपहर 1.30 से 4.30 तक बांग्लादेश टीम पसीना बहायेगी। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज के टीम इंडिया चेन्नई में 280 रनों से बांग्लादेश को हराकर 1-0 की बढ़त बना चुकी है। अब कानपुर में भी मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

 

पहली बार मैच की शुरुआत में बजेगा घंटा

76 साल के इतिहास में पहली बार ग्रीन पार्क स्टेडियम में घंटा बजाकर किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत होगी। 27 सितंबर से शुरू हो रहे भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच में यह सम्मान स्टेडियम में मौजूद सबसे सीनियर खिलाड़ियों को दिया जाएगा। यूपीसीए के प्रेम मनोहर गुप्ता ने बताया कि देश-दुनिया के ज्यादातर स्टेडियम में यह परंपरा चल रही है। ग्रीनपार्क देश के सबसे पुराने पांच टेस्ट सेंटर में एक है, इसीलिये इस बार हमने इसकी शुरुआत का मन बनाया है। इसका मकसद पूर्व खिलाड़ियों को सम्मान देना और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी अलग पहचान बनाना है। इस घंटे को मैच के बाद यूपीसीए कार्यालय में सुरक्षित रख लिया जाएगा और मैच के समय इसका उपयोग होता रहेगा। गौरतलब है कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रिंग बजाकर मैच की शुरुआत वर्ष 2007 में क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लार्ड्स स्टेडियम में हुई थी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मैच में महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स, सर गारफील्ड सोवर्स और बीसीसी के पूर्व निर्माता पीटर बैकस्टर को यह सम्मान प्राप्त हुआ था।

संभव नहीं सेंधमारी, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

 ग्रीनपार्क और होटल लैंडमार्क की थ्री लेयर सिक्योरिटी

कानपुर। आउटर एरिया में ट्रेनों को पलटाने की साजिश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में टेस्ट मैच की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। इसी से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस की तैयारियां बता रही हैं कि मैच में खलल डालने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

टेस्ट मैच को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। टेस्ट मैच में करीब सवा लाख दर्शकों का मूवमेंट रहेगा। ग्रीनपार्क और होटल लैंडमार्क की थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया गया है। चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा रहेगा। इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी और स्टेडियम के चौतरफा रूफ टॉप सिक्योरिटी का खाका खींचा गया है। खिलाड़ी होटल लैंडमार्क में ठहरे हैं। 25 हजार की दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में करीब सवा लाख दर्शक पहुंचेंगे। इसको देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है। माउंटेन पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसी (एटीएस) की टीम को भी होटल से लेकर ग्राउंड तक की सिक्योरिटी में लगाया गया है। सोमवार को 20 कांस्टेबल की असलहों से लैस टीम को ग्राउंड की सिक्योरिटी में लगा दिया गया। ग्राउंड और आसपास का एरिया थ्री लेयर्ड सिक्योरिटी में रहेगा। इनर कार्डेन में निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड तैनात किए गए हैं। पब्लिक की तरह चौतरफा सिविल ड्रेस में खुफिया वालों का पहरा रहेगा। प्रैक्टिस पिच समेत 4 पिचों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। आउटर कार्डेन की बात की जाए तो ग्राउंड और ग्रीन पार्क की बाउंड्री के बीच का एरिया स्पेशल सेल के पुलिस कर्मियों की कस्टडी में रहेगा। अगर सुपर आउटर कार्डेन की बात की जाए तो ये ग्रीन पार्क के चारों और का एरिया है। यहां माउंटेन पुलिस की पेट्रोलिंग होगी।

 

मैच के दौरान रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

कानपुर। ग्रीनपार्क में 27 सितंबर से 1 अक्तूबर तक होने वाले भारत-बांग्लादेश के इंटरनेशनल मैच के चलते ग्रीनपार्क के चौतरफा ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। मंगलवार को ट्रैफिक डायवर्जन का रिहर्सल करके बाकी बची कसर को भी पूरा कर लिया गया। डायवर्जन का सबसे ज्यादा असर कचहरी रोड पर पड़ता दिखा।

डीएवी तिराहा से लेकर मर्चेंट चेंबर हॉल तक रास्ता बंद रहेगा। इधर हडर्ड स्कूल से बेरीकेडिंग लगाकर ग्रीनपार्क की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। फूलबाग, मेघदूत की तरफ से वीआईपी रोड पर आने वाले वाहन जिन्हें ग्रीन पार्क चौराहा की तरफ जाना है, डीएवी तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से बाएं मुड़कर मधुवन तिराहा, हडर्ड चौराहा से सिलवर्टन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। कंपनीबाग, रानीघाट की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें ग्रीन पार्क चौराहा की तरफ जाना है, मर्चेंट चेंबर तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन मर्चेंट चैंबर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिल्वर्टन तिराहा, लाल इमली चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। बड़ा चौराहा मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें हडर्ड चौराहा की तरफ जाना है, कारसेट परेड चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन कारसेट चौराहा से बाएं मुड़कर लाल इमली चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

 

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …