पैसे मोबाइल कूपन नोट की गड्डी समेत चार पहिया वाहन बरामद
सरोजनीनगर पुलिस और क्राइम टीम को मिली सफलता
लखनऊ। राजधानी की सरोजनीनगर पुलिस और डीसीपी दक्षिण की क्राइम टीम ने एक ऐसे नटवरलाल को पकड़ा जो पहले तो असली नोट देकर लोगों से बाजार में चलवाता और फिर चूरन वाले पैसें की गड्डी दिखाकर उनकी लाखों की रकम लेकर फरार हो जाता। बताते चले कि पीड़ित धर्मेंद्र निवासी ग्राम भाऊमऊ जनपद उन्नाव ने शातिर पर तीन लाख की रकम डबल करने का झांसा देकर फरार होने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी की टीम लगातार शातिर की तलाश में जमीनी तंत्र और सीसीटीवी कैमरे की मदद से टीमें जुटी हुई थी। बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी कि जिस जालसाज की तस्वीर और सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी दिखाई थी। वो व्यक्ति क्षेत्र के आसपास मौजूद जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर शातिर अजीत मौर्या(45) उर्फ रमेश निवासी जनपद गोण्डा जो मौजूदा समय में सी ब्लाक पिपरौली साउथ सिटी के रूप में हुई है। तलाशी में दो लाख पंद्रह हजार नकद, स्कॉर्पियो गाड़ी, तीन मोबाइल फोन,110 चूरन वाले नोट की गड्डी,30 गड्डी दो सौ के नोट, 6 गड्डी पांच सौ के नोट,7 गड्डी पचास के चूरन वाले नोट बरामद कर लिए। पूछताछ में नटवरलाल ने कबूला कि वो और उसके साथी मिलकर इस गिरोह को चलाते है। और सुरज जो महाराष्ट्र का रहने वाला वहां लोगों के फोन नंबर देता रविवार को साथियों के साथ सफेद रंग की स्कॉर्पियो जिसका नंबर यूपी 32 जीसी 0007 बदलकर फर्जी नंबर प्लेट यूपी 45 आर 1400 से ट्रांसपोर्ट नगर के पास मौजूद जगुआर शोरूम के पास धर्मेंद्र और शुभम के पैसों को डबल करने का झांसा देकर फरार हो गए थे।
कैसे बनाता था गिरोह लोगों को शिकार
गिरोह के लोंग पहले तो लोंगो को रकम डबल करने का लालच देते और उन्हे असली 100 के नोट देकर बाजारों में चलाने के लिए कहते जब पीड़ित को यकीन हो जाता तो उसे पैसे लेकर बताए गए स्थान पर बुलाते और कहते जो नोट दिया वो असली की तरह है और हम नेपाल से इन्हे लाते और चूरन वाले नोटों की गड्डी में ऊपर असली नोट लगाकर दिखाते और उनके असली पैसों को लेकर मौके से फरार हो जाते।
डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल के अनुसार धर्मेंद्र नामक युवक ने पैसे डबल करने के नाम पर तीन लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद मामला दर्ज कर खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया था। बुधवार को आरोपी को दबोच लिया गया जिसके पास दो लाख पंद्रह हजार नकद स्कॉर्पियो गाड़ी समेत कई बंडल चुरन नोट बरामद कर लिया गया। शातिर का आपराधिक इतिहास जिसके ऊपर करीब सात मामले कमिश्नरेट में दर्ज है। घटना का चौबीस घंटे के अंदर पर्दाफाश करने वाली टीम को दस हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया है।