Breaking News

चुनाव से पहले ही सपा हार गई दो बड़ी सीटें !

भोपाल, (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) प्रदेश की दो सीटें चुनाव से पहले ही हार गई। भिंड के बाद बालाघाट के कटंगी में सपा उम्मीदवार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस का दामन थाम लिया। बालाघाट में सपा उम्मीदवार महेश सहारे ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

हम बता दें कि भिंड में भाजपा ने सपा को झटका दिया था, अब कांग्रेस ने बालाघाट में झटका दिया है। भिंड से सपा प्रत्याशी रविसेन जैन भाजपा में शामिल हो गए थे। रविसेन जैन पहले भाजपा में ही थे। टिकट नहीं मिलने पर सपा में चले गए थे। सपा ने उन्हें भिंड से उम्मीदवार बनाया था। इधर, खडग़े की सभा में सपा उम्मीदवार के अलावा गोंगपा की राष्ट्रीय महिला विंग अध्यक्ष दुर्गावती उईके और जिला पंचायत सदस्य प्रियंका परते ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कटंगी से सपा के उम्मीदवार ने कांग्रेस की सदस्यता ली और कांग्रेस को समर्थन दे दिया। इस मौके पर सपा उम्मीदवार महेश सहारे ने कहा कि आदिवासी गोवारी जाति को संवैधानिक रूप से प्राप्त अधिकार देने में भाजपा ने अनदेखी की, जिससे वह नाराज है और यही कारण है कि उन्होंने कांग्रेस के साथ जाने का फैसला लिया है। जिला पंचायत प्रियंका परते ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। हम बता दें कि मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं बन पाया, इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कमलनाथ के बीच तल्ख बयानबाजी भी सामने आई थी। सपा ने तो कांग्रेस पर धोखेबाजी के आरोप लगा दिए थे। सीटों पर बात नहीं बनने पर सपा ने भी मध्य प्रदेश में उम्मीदवार उतार दिए थे।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …