Breaking News

चुनावों में सप्लाई के लिए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, एक आरोपित दबोचा

– एसएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर

पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा

मुरादाबाद, 05 अप्रैल (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर थाना सिविल लाईन्स पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि अवैध शस्त्र बना रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, शस्त्र बनाने के उपकरण तथा कारतूस व खोखा कारतूस की बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपित ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को बेचने के लिए अवैध हथियार बना रहे थे। आरोपित पर विभिन्न थानों में 5 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना सिविल लाईन्स पुलिस टीम ने आज थाना क्षेत्र के फकीरपुर में टिकली फैक्ट्री के बराबर में टावर के सामने छापेमारी कर अवैध रुप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा गया, छापे के दौरान अवैध शस्त्र बना रहे आरोपित शशि राजन पुत्र शरण निवासी आदर्श कालोनी थाना सिविल लाईन्स को गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरा आरोपित विशाल पुत्र महेश निवासी आदर्श कॉलोनी थाना सिविल लाइन्स मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपित शशि राजन ने पूछताछ में बताया कि मैं अपने साथी विशाल के साथ अवैध स्मैक व शराब का काम करता था। कुछ दिनों से पुलिस की ज्यादा सख्ती होने के कारण हमारा अवैध स्मैक व शराब का काम बन्द हो गया था। लोकसभा चुनाव होने वाले है, जिसमें लोग अवैध तमंचो की काफी मांग करते है। हम दोनों पहले से ही अवैध तमंचे बनाने का काम जानते है इसलिए हम दोनो ने अवैध तमचे बनाने का काम शुरू किया। लोगो की मांग के अनुसार हम लोग चोरी छिपे जगह बदल-बदलकर अवैध तमंचे बनाते है तथा लोगो कोे अच्छे दामो मे बेचकर आर्थिक लाभ लेते है आज मै अपने साथी विशाल पुत्र महेश के साथ मिलकर चुनाव से पहले ही अवैध तमंचो का निर्माण कर रहा था, इन तंमचो को तैयार करके आने वाले चुनाव में लोगो को चोरी छिपे बेचने का इरादा था कि पुलिस ने पकड़ लिया ।

गिरफ्तार आरोपित शशि राजन के पास से 6 अवैध तमंचे 12 बोर , 2 अवैध तमंचे 315 बोर, 5 अवैध तमंचे, 2 नाल, 4 अवैध जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 अवैध खोखा कारतूस 12 बोर, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण एंव अन्य सामान बरामद हुआ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर आरपी शर्मा, महिला उप निरीक्षक रीता तेवतिया, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, एसआई राजवेंद्र कौर, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार व सूरज आदि शामिल रहे।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …