Breaking News

चुनावी तैयारियों को अपना दल (एस) ने दिया धार, समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

 

वाराणसी  (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अपना दल (एस) ने भी पूरी ताकत लगा दी है। चुनाव में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को जीताने के लिए मंगलवार को पार्टी के कनेरी मोहनसराय स्थित जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई।

 

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, मंडल क्षेत्रीय प्रभारी डॉ जमुना प्रसाद सरोज ने कहा कि कहा कि चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार लड़ेंगे। ऐसे में हैट्रिक जीत के लिए कार्यकर्ता जुट जाए। प्रधानमंत्री मोदी को सर्वाधिक वोट दिलाने के लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर उतर जाए। जमुना प्रसाद सरोज ने 15 सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्देश देकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स भी दिया।

 

 

 

समीक्षा बैठक में पार्टी के फ्रंटल जिला अध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों के साथ जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं ने भी भागीदारी की। बैठक में जिलाध्यक्ष वाराणसी डॉ नरेंद्र पटेल, राष्ट्रीय सचिव आनंद प्रकाश, डॉ महेंद्र पटेल प्रदेश, प्रदेश सचिव सियाराम पटेल, प्रदेश सचिव अनीता पटेल, चंद्रमा प्रसाद वर्मा, ओम प्रकाश सिंह आदि ने भागीदारी की।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …