Breaking News

चार बच्चों का पिता पहली पत्नी के होते हुए दूसरी से रचाया विवाह, फिर जो हुआ. …

फाइल फोटो 

पहली पत्नी ने अपने पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर

मीरगंज, बरेली। एक ऐसे नाटक बाज व्यक्ति ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी महिला से विवाह रचाया। जब पहली पत्नी ने इसका पुरजोर विरोध किया, तो पति ने और सास ससुर अर्थात पूरे परिवार ने उसके साथ मारपीट की और घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी मामले को लेकर पहली पत्नी अपने ससुरालयों के खिलाफ थाना शाही पहुंची तहरीर दी।

फिलहाल पुलिस थाना शाही मामले की जांच कर रही है। यह मामला मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव ठिरिया कल्याणपुर से संबंधित है। पहली पत्नी वीरवती यह मूल रूप से बरेली सिटी के सुभाष नगर कोतवाली क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी की निवासी ने थाना शाही पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विगत 15 वर्ष पूर्व गांव ठिरिया कल्याणपुर निवासी कुमार पाल पुत्र लालता प्रसाद के साथ हुआ था और उसके चार बच्चे हैं महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति कुमर पाल ने एक दूसरी महिला जिसका नाम गीता है उसके साथ विवाह कर लिया है। और जब दूसरी महिला के साथ विवाह किया और जब दूसरी महिला से विवाह का विरोध किया तो उसके पति कुमर पाल सास ससुर लालता प्रसाद और बिचौलिया रामेश्वर आदि ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। आज सभी ने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया मारा पीटा। महिला ने अपने ससुर पर भी गलत आचरण करने का आरोप लगाया। पीड़ित महिला ने शाही थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही करने की मांग की  पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल के उपरांत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Check Also

नव वर्ष के पहले दिन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन 

वाराणसी । नववर्ष के पहले दिन बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक बाबा विश्वनाथ …