Breaking News

चचा ने मेट्रो में सुलगा ली धीरे से बीड़ी, दिल्ली का यह वीडियो आपको कर देगा हैरान

मेट्रो में लड़ाई-झगड़े से लेकर गाना-बजाना, रील बनाना और सरेआम रोमांस करना, ये सबकुछ आजकल बेहद ही आम हो चला है। हर रोज सोशल मीडिया पर मेट्रो का कोई न कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है। इनमें से कुछ वीडियो तो काफी मजेदार होते हैं तो कुछ वीडियो देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।

नियम कहता है कि दिल्ली मेट्रो में कोई भी यात्री अपने साथ गुटखा, बीड़ी-सिगरेट, कोई भी नुकीला पदार्थ या हथियार लेकर नहीं जा सकता है। लेकिन दिल्ली मेट्रो के अंदर से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मेट्रो की सीट पर बैठकर बीड़ी पीता नजर आ रहा है।

मेट्रो के अंदर बीड़ी पीता दिखा शख्स

वीडियो में दिख रहा है कि एक अधेड़ उम्र का आदमी मेट्रो की सीट पर बैठा हुआ है। इसी बीच वो अपनी जेब से माचिस निकालकर बीड़ी जलाना लगता है। बीड़ी जलाने के बाद वो बड़े ही आराम से माचिस को जेब में रख लेता है। उस आदमी को देखकर लग ही नही रहा है कि वह मेट्रो में सफर कर रहा है। उन्हें देखकर लग रहा है वो किसी खेत की मेड़ पर बैठकर बीड़ी पी रहे हैं। ना किसी नियम की चिंता, ना किसी का डर।

मेट्रो में बीड़ी पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीड़ी पी रहे शख्स के यात्रियों ने रोकने की कोशिश भी की लेकिन तबतक वीडियो खत्म हो गया। ये वीडियो कितना पुराना है, इसकी तो जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सवाल है कि तमाम सुरक्षा जांच के बावजूद ये शख्स माचिस लेकर मेट्रो के अंदर कैसे पहुंच गया।

वीडियो में दिख रहे शख्स को देखकर लग रहा है कि शायद उसे मेट्रो के नियमों का पता नहीं है और हो सकता है कि वह संभवत: पहली बार ही मेट्रो में सफर कर रहा हो। बहरहाल, ये किसकी लापरवाही है ये जांच का विषय है।

 

Check Also

मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रयागराज रेल मण्डल चलाएगा हर 4 मिनट में एक ट्रेन, एक क्लिक में पढ़े पूरी डिटेल

मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर चलेंगी रिकार्ड 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें …