Breaking News

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय : आंगनबाड़ी केंद्र दो दिन तक के लिए बंद

जोधपुर,  (हि.स.)। जिला कलक्टर(आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर जोधपुर जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्र आगामी 17 जून तक के लिए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजऱ बंद कर दिए हैं।

मौसम विज्ञान विभाग जयपुर द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के सक्रिय होने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सतर्कता बरतते हुए बचाव एवं व्यवस्थाओं को लेकर ये निर्णय किया गया है।

इस बारे में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रियंका बिश्नोई द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस तूफान को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को आगामी दो दिनों के लिए 17 जून तक बंद किया गया है।

Check Also

रक्षा कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर भी अपना कर्तव्य निभाते हैं : हाईकोर्ट 

–हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को रक्षा कर्मियों के परिवारों के लिए कल्याण नीति बनाने का …