Breaking News

चक्रवाती तूफान ‎बिपरजॉय का असर : जालोर, ‎सिरोही व बाड़मेंर ‎जिलों में ‎बिगड़े हालात, एसडीआरएफ की टीमें कर रही है रेस्क्यू

जयपुर (ईएमएस)। चक्रवाती तूफान ‎बिपरजॉय का असर राजस्थान में कहर बरपा रहा है। यहां जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में चक्रवाती तूफान की वजह से हुई भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोगों को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उधर एसडीआरएफ टीम ने अपना रेस्क्यू शुरु कर ‎‎दिया है। यहां 59 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘बिपारजॉय तूफान के कारण बनी परिस्थितियों को लेकर जालौर, सिरोही, बाड़मेर एवं पाली के जिलाधिकारियों से बात की। स्थिति नियंत्रण में हैं एवं लगातार निगरानी की जा रही है। राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि ‘बिपारजॉय तूफान के मद्देनजर जालोर जिले के भीनमाल कस्बे की बाढ़ग्रस्त ओड बस्ती में फंसे 39 लोगों को एसडीआरएफ टीम ने वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। बाड़मेर जिले के धौरीमन्ना कस्बे के निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में फंसे 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

आगामी 24 घंटों में मौसम विभाग के मुताबिक ‎फिर बा‎रिश होने वाली है। यहां अजमेर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। आगामी 24 घंटों के दौरान पाली, सिरोही ,राजसमंद और उदयपुर में विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, टोंक, बूंदी, जयपुर, नागौर, और जालोर में कहीं-कहीं भारी और बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। यहां के उत्तर पश्चिमी इलाकों, हनुमानगढ, गंगानगर, चूरू और बीकानेर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि बाड़मेर और राजसमंद जिलों में बारिश जनित दो अलग अलग हादसों में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।

यहां रविवार सुबह गंगासरा गांव के तालाब में नहाने गए दो चचेरे भाईयों की डूबने से मौत हो गई। बाड़मेर के सेवडा थानाधिकारी हंसाराम ने बताया कि मृतकों की पहचान कृपालिसंह और खेत सिंह के रूप में की गई है। दोनों नौ से 11 वर्ष की आयुवर्ग के हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। एक अन्य घटना के संबन्ध में राजसमंद पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि बाघोटा गांव में चट्टान के खिसने से प्रेमसिंह राजपूत (45) की मौत हो गई और केलवा थाना क्षेत्र के केलवा गांव में मकान का छज्जा गिरने से लाली बाई (48) की मौत हो गई।

वहीं राजस्थान के आपदा और राहत सचिव पीसी किशन ने कहा ‎कि भारी वर्षा के कारण जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। अगले 15-20 घंटों में भारी बारिश होने का अलर्ट भी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमारी कई टीम अलर्ट पर हैं। उन्होंने कहा कि पिंडवाड़ा, आबू रोड और रेवड़ में कई बड़े बांधों में पानी बहुत ज्यादा भर गया है। आपदा राहत एवं प्रबंधन विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग से ‎मिली जानकरी के अनुसार रविवार को सुबह से शाम तक पाली के ऐरन पुरा रोड में 226 मिलीमीटर (मिमी), सिरोही में 155 मिमी, जालोर में 123 मिमी और जोधपुर शहर में 91 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Check Also

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …