Breaking News

चक्रवाती तुफान की वजह से इन राज्यों में में बारिश की संभावना, अभी-अभी आया मौसम का ताजा अपडेट

कानपुर,   (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि चक्रवाती तुफान की वजह से ओड़िशा और पश्चिम बंगला में अगले दो दिनों में बारिश और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है। हालांकि 25 अक्टूबर को पूरे क्षेत्र में मौसम की स्थित ठीक हो जाएगी। लेकिन इसका कानपुर मंडल समेत उत्तर प्रदेश में कोई असर नहीं होगा। यह जानकारी मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी (BoB) पर डीप डिप्रेशन अब 17.5°N और 85.1°E के आसपास केंद्रित है, जो विजाग से लगभग 300 किमी पूर्व और कोलकाता से लगभग 700 किमी दक्षिण में है। हालांकि, यह प्रणाली भू-भाग से बहुत दूर नहीं है, लेकिन फिर भी अनुकूल जल और पर्यावरणीय परिस्थितियों में स्थित है। समुद्र की सतह पर्याप्त गर्म (29-30°C), ऊर्ध्वाधर पवन कतरनी हल्की (10-15Kts) और सभ्य ध्रुवीय बहिर्वाह समर्थन तीव्रता है।

चूंकि तूफान समुद्र तट के करीब है, इसलिए ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में कोई नुकसानदेह बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद नहीं है। चूंकि सिस्टम का बायां चतुर्थांश इन दोनों राज्यों के समुद्र तट के करीब होगा, इसलिए ओड़िशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम तेज हवाएं और रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है। पुरी, सातपाड़ा, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर, बालेश्वर, जलेश्वर, दीघा, कोंटाई, डायमंड हार्बर, नंदीग्राम, कोलकाता, बशीरहाट जैसे स्थानों पर अगले 2 दिनों में बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है।

Check Also

देवता-राक्षस नहीं, राजा और ऋषि के युद्ध में हुआ था ब्रह्मास्त्र का पहला प्रयोग,मची थी ऐसी तबाही

पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे देवी देवताओं के पास एक से बढ़कर एक कई दिव्यास्त्र …