Breaking News

चंदौसी में गणेश चौथ मेले के मद्देनजर 16 ट्रेनों में अस्थाई रूप से लगेंगे अतिरिक्त साधारण कोच

– 17 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच सामान्य कोच लगाने के है निर्देश

मुरादाबाद,  (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चंदौसी में आयोजित सुप्रसिद्ध गणेश चौथ मेला 2023 को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद रेल मंडल के चंदौसी स्टेशन पर 16 रेल गाड़ियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त साधारण कोच लगाने की व्यवस्था की गई है।

सीनरी डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 04361, 04362, 04363 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सामान्य कोच-3 कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे। 04364 में 18 सितंबर से 8 अक्टूबर तक सामान्य कोच-3 कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा। 04333, 04393 में 18 सितंबर से 8 अक्टूबर तक सामान्य कोच-1 कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा। 04360 व 04359 में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सामान्य कोच-3 कोच अतिरिक्त, 04376, 04375, 04378, 04377 में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सामान्य कोच-2 कोच अतिरिक्त 04334, 04394, 04358, 04357 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सामान्य कोच-1 कोच अतिरिक्त लगाए जाएंगे।

बगहा-वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर इंटरलॉकिंग के चलते मुरादाबाद मंडल की 16 ट्रेनें प्रभावित :

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मण्डल के बगहा-वाल्मीकिनगर रोड (मुज्जफरपुर- पनीयहवा रेलखंड) स्टेशन पर 11 सितंबर से 15 सितंबर तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग तथा नॉन इणटरलॉकिंग कार्य होने के कारण मुरादाबाद मण्डल में 16 रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 15529 13 सितंबर को निरस्त रहेगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 15530 14 सितंबर को ट्रेन संख्या 15653 13 सितंबर को ट्रेन संख्या 15654 15 सितंबर को ट्रेन संख्या 05537 13 सितंबर को ट्रेन संख्या 05538 14 सितंबर को और 15211 व 15212 12 सितंबर से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि परिवर्तित रेल मार्ग से ट्रेन संख्या 12557, 12558, 15273, 15274, 12212, 12211 विभिन्न तिथियां में चलेगी। रेगुलेशन के अनुसार ट्रेन संख्या 14009 व 22551 चलेंगी।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …