Breaking News

घोसी लोकसभा क्षेत्र से सुभासपा उम्मीदवार अरविंद राजभर का बड़ा दावा, अल्पसंख्यकों का…

बलिया (हि.स.)। एनडीए में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कितनी और किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेगी, अभी इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है, तब तक ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने घोसी से अपनी उम्मीदवारी का दावा कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि घोसी में उन्हें अल्पसंख्यकों का समर्थन मिलेगा।

योगी कैबिनेट में जगह मिलने के बाद सुभासपा सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर गुरूवार को पहली बार अपने केंद्रीय कार्यालय रसड़ा पहुंचे। उनके रसड़ा पहुंचने पर पूर्वांचल स्तरीय समीक्षा बैठक में घोसी से अरविंद राजभर को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। इसको लेकर अरविंद राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपने हर निर्णय कार्यकताओं से पूछ कर ही लेती है। लखनऊ में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीधे केंद्रीय कार्यालय आए। जहां विभिन्न मुद्दों पर कार्यकताओं से संवाद हुआ। जिसमें 2027 विधानसभा चुनाव और 2025 में जिला पंचायत के चुनाव की बात आई उसी दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमें कार्यकर्ताओं ने घोसी लोकसभा क्षेत्र से मेरे नाम पर मुहर लगाई। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में निरन्तर काम करने वाला कार्यकर्ता मेरी तरह अवसर पा सकता है। अब मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जिस तरह ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं की सोच को विधानसभा में रखते हैं, मैं लोकसभा में उसे आगे बढ़ाऊंगा। मेरी कोशिश होगी कि यह पीला गमछा दिल्ली में लहराता रहे। परिवारवाद को लेकर कहा कि विपक्ष हमारे ऊपर उंगली उठाने से पहले सोचे कि दूसरी उंगली उसकी तरफ भी जाती है। मऊ और बलिया की समस्याओं को हल करने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है। कहा कि हमें अल्पसंख्यकों का भी समर्थन मिलेगा। क्योंकि हमारे नेता अल्पसंख्यकों की बात करते हैं। सपा पर आरोप लगाया कि मुसलमानों का वोट लेकर चार बार सरकार बनाया लेकिन उनके हित में कोई काम नहीं किया। सपा सरकार के दौरान एक प्रतिशत भी सरकारी नौकरियों में भागीदारी नहीं रह पायी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …