Breaking News

घाटमपुर : जमीनी विवाद…भाइयों मे कहासुनी फिर धारदार हथियार से वार कर हत्या



– बेटे ने ग्राम प्रधान और चाचा पर लगाया हत्या का आरोप।

घाटमपुर। क्षेत्र के गिरसी गांव मे जमीन के विवाद को लेकर भाइयों मे कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिससे गुस्साए भाइयों ने अपने भाई पर धारदार हथियार से वार कर दिया। वही लहूलुहान हालत मे कानपुर देहात अस्पताल लेकर पहुंचे जहां किसान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौक़े पर पहुंचे परिजनों ने ग्राम प्रधान और चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल मे जुटी है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के गिरसी गांव निवासी राहुल ने बताया की उनके पिता राजकिशोर का उनके चाचा प्रमोद, बलवान, दीपक व ग्राम प्रधान अशोक से जमीन पर कब्जे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था।

राहुल का आरोप है, की बीती देर शाम उसके पिता राजकिशोर का जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की गुस्साए भाइयों ने धारदार हथियार से भाई पर कई वार कर दिए। गुस्सा शांत होने पर भाई किसान को कानपुर देहात के अस्पताल लेकर पहुँचे जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद भाई किसान को छोड़कर भाग निकले। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने ग्राम प्रधान अशोक समेत चाचा प्रमोद, दीपक, बलवान पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच मे जुटी है। मामले मे घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …