Breaking News

घर से मेला देखने गए युवक का नाले किनारे पड़ा मिला शव, जमीनी विवाद में हत्या की आशंका

पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

 

बिजनौर थाना क्षेत्र की घटना

 

लखनऊ । राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र में सोमवार को घर से मेला देखने गए युवक का शव इलाके के एक नाले के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिलने से आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार राम प्रसाद(35)निवासी चौधरी मोहल्ला कस्बा बिजनौर में परिवार के साथ रहता था। सोमवार को घर पर मेला देखने जाने की बात बोलकर निकला था। लेकिन देर शाम वापस न लौटने पर पत्नी गायत्री गांव और रिश्तेदारों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन कोई अता पता नही चला। मंगलवार को परागी के खेत के पास मौजूद नाले पर लगे नीम के पेड़ किनारे उसके पति का शव संदिग्ध अवस्था पड़ा मिला।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी के अनुसार उनके पति सुबह घर से मेला देखने की बात बोलकर गए थे। लेकिन वापस नहीं लौटे और मंगलवार को उनका शव परागी के खेत के पास नीम के पेड़ के पास पड़ा मिला। गायत्री ने आरोप लगाते हुए कहां कि मेरे पति को गांव के मुकेश और उसके साथियों ने हत्या की है। और मुकेश अपने ट्यूबेल पर नशेड़ियों को गांजा, अफीम आदि नशा करवाता था। और मेरे पति को हमेशा ले जाया करता था। और हमारी जमीन को लेना चाहता था। उसी ने घटना को साथियों के साथ अंजाम दिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के अनुसार मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लेकर वहीं अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही हैं। पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …