Breaking News

घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर : भारत के इन 11 शहरों में दिल्ली सर्वाधिक प्रदूषित, अभी-अभी आई ये ताजा रिपोर्ट

नई दिल्ली (ईएमएस)। दावे भले कितने किए जाए, लेकिन देश की राजधानी अभी भी अन्य शहरों में कहीं अधिक प्रदूषित है। नवंबर में भी यही स्थिति बरकरार रही। रेस्पिरर रिपोर्टस ने नवंबर के प्रदूषण पर देश के 11 शहरों का विश्लेषण जारी किया है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली के अलावा भोपाल, चंडीगढ़ और गांधीनगर में भी पिछले पांच सालों के दौरान नवंबर 2023 सबसे अधिक प्रदूषित रहा। सर्वाधिक प्रदूषण राजधानी का ही सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2023 में दिल्ली और पटना में पीएम 2.5 का स्तर बहुत खराब रहा। वहीं लखनऊ और भोपाल में यह खराब रहा। अन्य शहरों जैसे बेंगलुरू, चेन्नई, गांधी नगर और हैदराबाद में यह संतोषजनक स्तर पर रहा। चंडीगढ़, कोलकाता और मुंबई में इसका स्तर सामान्य रहा। नवंबर 2023 के दौरान चेन्नई में पीएम 2.5 का स्तर सबसे कम रहा। यहां यह 31 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। यह पिछले साल से 15.3 प्रतिशत बेहतर है। इन 11 शहरों में राजधानी दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित रही।

यहां नवंबर 2023 में पीएम 2.5 का स्तर 240 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानक से 48 गुना अधिक है। साथ ही यह नवंबर 2023 की तुलना में 32.9 प्रतिशत और 2019 की तुलना में 17.8 प्रतिशत अधिक रहा। रिपोर्ट के अनुसार, 2019 की तुलना में पीएम 2.5 के स्तर में सर्वाधिक वृद्धि भोपाल में हुई। यह 25.3 प्रतिशत तक बढ़ गया। जबकि सबसे अधिक सुधार चेन्नई में दर्ज हुआ। 2019 के मुकाबले यहां प्रदूषण 51.3 प्रतिशत कम रहा। पिछले साल के मुकाबले प्रदूषण में सर्वाधिक बढ़ोत्तरी दिल्ली (20.5 प्रतिशत), गांधीनगर (15 प्रतिशत) और लखनऊ (11.9 प्रतिशत) में दर्ज की गई। वहीं, जिन तीन शहरों में पिछले साल के मुकाबले सबसे अधिक सुधार हुआ उनमें बेंगलुरू (20.5 प्रतिशत), हैदराबाद (17.4 प्रतिशत) और मुंबई (17.2 प्रतिशत) शामिल रहे। 2019 की तुलना में मुंबई के लिए यह दूसरा सबसे साफ नवंबर रहा।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …