Breaking News

घर में चल रहा था देह व्यापार, जब पुलिस के छापे में दो युवक व महिला इस हालत में हुए गिरफ्तार

गाजियाबाद । थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने सोमवार को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 02 प्रथम तल निकट मंगल पांडेय चौक के पास एक मकान में छापा मारकर देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में लिप्त दो युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामान, दो मोबाइल फोन तथा 5000 की नकदी बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने बताया कि एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल को सूचना मिली थी कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो के प्रथम तल पर एक मकान में अनैतिक देह व्यापार किया जाता है। उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर छापा मारातो वहां पर देह व्यापार ने लिप्त दो युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किया। युवकों में मौजपुर दिल्ली निवासी रविकांत शर्मा तथा मंडी सहारनपुर निवासी साकिब है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में इन्होंने देह व्यापार में लिप्त होना को कबूल किया है। गिरफ्तार महिला के खिलाफ पहले भी अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज है।

Check Also

बिरयानी खाने से युवक की मौत, परिजनों का आरोप दिया जहर 

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने इकठ्ठा किए सैंपल महिगवाँ थाना क्षेत्र की घटना लखनऊ। …