Breaking News

घर में घुसे बदमाशों ने पूर्व आईएएस की पत्नी को उतारा मौत के घाट, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए हत्यारे

नौकर चाकर समेत करीबियों पर शक की सुई    
हाई प्रोफाइल वारदात से इलाके में हड़कंप 
जमीनी विवाद आपसी रंजिश समेत तमाम  बिन्दुओ पर काम कर रही पुलिस 
लखनऊ। राजधानी में शनिवार सुबह पूर्व आईएएस की पत्नी की हत्या से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंचे कमिश्ररेट के तमाम आला अधिकारियों समेत फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड समेत तमाम टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । बताते चलें कि देवेन्द्र दुबे जो पूर्व आईएएस अफसर है। और कई बड़े पदों पर तैनात रहे चुके है। जो अपनी दूसरी पत्नी मोहिनी दुबे 58 के साथ गाजीपुर थाना क्षेत्र के  सेक्टर-20 इंदिरानगर में बने घर  20/31 में नौकर चाकर के साथ रहते है। शनिवार सुबह अपने ड्राइवर रवि के साथ सात बजे के आसपास गोल्फ क्लब गए हुए थे। जब करीब नौ तीस पर वापस लौटे तो देखा की मकान का गेट खुला पड़ा है। अंदर पहुंचे और पत्नी को आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला थोड़ा आगे बड़े तो देखा की कमरे की अलमारियां खुली पड़ी और पत्नी मोहिनी की लाश बाथरूम के बगल में मौजूद कमरे में पड़ी हुई है। गले में दुपट्टा कसा हुआ है । यह देख उनके होश उड़ गए और पत्नी को हिला डुला कर देखा मगर तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने जोर जोर से चीखना चिल्लाना शुरू किया  तो उनकी आवाज सुनकर नीचे मौजूद डाइवर रवि यादव भागकर अंदर पहुंचा  और 112 पर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे तमाम पुलिस अधिकारी समेत डाँग स्क्वाड फोरेंसिक टीमें हत्या की जांच पड़ताल में जुट गई ।
कातिल मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उखाड़ ले गए
वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल मकान में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए वहीं जिस कॉलोनी में वारदात हुई वहां कई बड़े अफसरों का मकान मौजूद है। वारदात के बाद घटनास्थल पर सीपी लखनऊ एसबी शिरडकर ज्वाइंट सीपी क्राइम आकाश कुल्हारी समेत तमाम आला अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। वहीं आसपास मौजूद कई सीसीटीवी फुटेज को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम खंगाल रही है। जिसमें उन्हें कुछ संदिग्ध लोग नजर आए है।
पूर्व आईएएस ने मोहिनी से रचाई थी दूसरी शादी
देवेन्द्र दुबे ने मोहिनी से साल 2007 में विवाह रचाया और 2009 में  रिटायर्ड हुए  लेकिन पहली पत्नी से उन्हें दो बेटे थे जो साथ में नही रहते थे । जिसमें एक बेटा प्रांजल जो लखनऊ में कहीं अलग रहता है तथा दूसरा बेटा प्रतीक गाजियाबाद में नौकरी करता है।
वारदात में शक की बुनियाद पर करीब 6 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है
पुलिस घर में मौजूद कई नौकर और ड्राइवर से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार सुबह घर पर झाड़ू पोछा लगाने वाली आती थी। लेकिन वो आज नहीं आई पुलिस टीम पड़ोसियों लेकर रिश्तेदार मकान में आने जाने वाले समेत कई नजदीक लोगों  से पूछताछ कर रही है।
पॉश इलाके में हुई वारदात से आसपास हड़कंप
गाजीपुर थाना क्षेत्र के जिस इंदिरा नगर इलाके के सेक्टर -20 में वारदात हुई उस इलाके को वीआईपी माना जाता है। जहां कई रिटायर्ड से लेकर मौजूद आईएएस आईएफएस समेत कई अधिकारियों के मकान है। जिसके बाद सवाल उठता है कि इतने पॉश इलाके में ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले कोई अनजान नहीं जिसके बाद से पुलिस कई नजदीक के लोगों और आसपास रहने वालों पर शक की सुई जा रही है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर बड़ी ही बारीकियों से काम कर रही है।
ज्वाइंट सीपी क्राइम आकाश कुल्हारी के अनुसार  थाना गाजीपुर क्षेत्र के सेक्टर -20 में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे शनिवार सुबह गोल्फ खेलने गए थे। जब वापस करीब नौ तीस पर घर लौटे तो देखा उनकी पत्नी कमरे में पड़ी हुई है। जिसके उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या के खुलासे के चार टीमों को लगाया गया जल्द हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …