Breaking News

घर में घुसकर मां से मारपीट करके उसकी नाबालिग बेटी को उठा ले गए दबंग

औरैया,  (हि.स.)। जिले क्षेत्र के एक गांव में एक घर में घुसकर दबंगों ने एक महिला को जमकर पीटा और उसकी नाबालिग पुत्री को जबरन उठा ले गए। घायल मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश दे रही है।

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव भैंसौल निवासी छुन्नी देवी ने प्रभारी निरीक्षक जीवाराम को तहरीर देकर बताया की उन्नीस जून की रात दस बजे वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ घर के आंगन में सो रही थी पति बाहर घर पर नहीं थे। तभी गांव के ही निवासी दबंग आलोक कुमार, सत्येंद्र कुमार और हरिकृष्ण उसके घर में घुस आए और जातिसूचक गालियां देते हुए उसे लाठी डंडों से मारने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां लेटी उसकी सोलह वर्षीय नाबालिग पुत्री को मारपीट करके जबरन उठा ले गए। सारी रात वह पुत्री को ढूंढती रही लेकिन उसका पता नहीं चला बताया की पुत्री को उठा ले जाने वाले दबंग युवक भी अपने अपने घरों से गायब हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक जीवाराम बुधवार को बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …