
बहराइच: घर के बाहर खेल रहे बच्चे को भेड़िया उठा ले गया और दोनों हाथ गन्ने के खेत में ले जाकर चबा डाले. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से बहराइच मेडिकल कॉलेज लाया गया. बच्चे की हालत में सुधार न होता देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
परिजनों के मुताबिक, कैसरगंज थाना क्षेत्र इलाके में शुक्रवार को दो भेड़िया ने घर के बाहर दूसरों बच्चों के साथ खेल रहे 5 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया. भेड़िया उसे उठाकर गन्ने के खेत में ले गए. जब तक परिजन पीछे दौड़ते तब तक भेड़िया ने गन्ने के खेत में बच्चे के दोनों हाथों को चबा डाला. परिजनों ने जब गन्ने के खेत में हांका लगाना शुरू किया तो भेड़िया बच्चे को छोड़ भाग गया.
अब तक आठ की मौत: बता दें कि जिले में 9 सितंबर से शुरू हुए भेड़िए के हमले में अब तक एक दंपति और 6 बच्चों की मौत हो चुकी है. करीब तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है.
voice of india