Breaking News

ग्वालियर रोड ओवरब्रिज झांसी की जनता को समर्पित, नगर हुआ जाम के तनाव से मुक्त


-विधायक रवि शर्मा ने ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की एक लाइन को कराया चालू

झांसी, (हि.स.)। आज गांधी जयंती के अवसर पर शाम के समय ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की एक लेन खोलकर झांसी को समर्पित की गयी। इसी के साथ महानगर के लोगों को जाम की विकट समस्या से मुक्ति भी मिल गई।

हाल ही में नगर विधायक रवि शर्मा ने ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की एक लाइन को चालू करवाने के लिए ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था, जिसमें सेतु निगम के अधिकारियों ने 02 अक्टूबर 2023 को एक लाइन खोले जाने का आश्वासन दिया था। आज शाम 06 बजे नगर विधायक रवि शर्मा के साथ भारी जन समुदाय ने अति उत्साहित होकर ओवरब्रिज की एक लाइन का नया सफर तय किया। लम्बे इंतजार के बाद आज झाँसी वासियां को ओवरब्रिज की एक लाइन को आवागमन हेतु खोलने के लिए नगर विधायक रवि शर्मा एवं राज्य सेतु निगम के अधिकारियों ने शाम 05 बजे से उक्त लाइन को आम जनता के लिए खोल दिया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर नगर विधायक ने कहा कि आज झाँसी वासियों का सपना पूरा हुआ। ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की एक लाइन को खोलने से आम जनता को अत्यंत सुविधा होगी। नये ओवरब्रिज का सफर झाँसी वासियों के लिए अति प्रफुल्लित करने वाला है। उन्होनें कहा कि ओवरब्रिज की दूसरी लाइन भी जल्द प्रारम्भ होगी। नगर विधायक ने कहा कि झाँसी-ललितपुर मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर भी ओवरब्रिज का निर्माण कार्य निकट भविष्य में जल्द आरम्भ होगा।

नगर विधायक रवि शर्मा के साथ इस अवसर पर रामतीर्थ सिंघल निवर्तमान महापौर, मुकेश मिश्रा निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन पुरोहित, ज्योतिषाचार्य मनोज थापक, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल, सेतु निगम प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार, लेखाधिकारी गजेन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …