Breaking News

ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या, बदमाश मौके से फरार; बेटी बोली- मौसी देती थी…

ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार 2 बदमाशों ने महिला की गोलियां मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही महिला लहूलुहान होकर गिर गई। लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान कई थानों की फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

वारदात आज सुबह करीब 8ः30 बजे की है। दादरी थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार में रहने वाली राजकुमारी (40) मेड का काम करती हैं। राजकुमारी आज सुबह अपने घर से सूरजपुर जा रही थीं, तभी घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पहले से रेकी कर रहे बाइक सवार 2 बदमाशों ने राजकुमारी को ताबड़तोड़ 3 गोलियां मारीं। दो गालियां सीने और एक पेट में लगी। गोली लगते ही राजकुमारी लहूुनहान होकर सड़क पर गिर गईं।

लोगों ने बदमाशों को दौड़ाया तो भागे

गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बदमाशों को पकड़ना चाहा लेकिन वे तेजी से बाइक भगाते हुए फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने लहूलुहान महिला को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के महिला के परिवार वालों में चीख पुकार मच गई।

बेटी बोली- मौसी हत्या की देती थी धमकी

मृतका की बेटी ने बताया,” मां सूरजपुर में मेड का काम करती थीं। सुबह वह काम करने के लिए ही निकली थीं। पैसे के लेनदेन को लेकर हमारा विवाद हमारी मौसी सोनिया निवासी ग्राम घोडी, जिला पलवल, हरियाणा के साथ चल रहा था। मौसी आएदिन इस बात को लेकर धमकी देती रहती थीं। मौसी कहती थीं कि पैसे नहीं दिये मैं तुम्हारी हत्या करवा दूंगी। मम्मी कहती थीं कि पैसे इकट्‌ठा कर रहे हैं जैसे जैसे रकम इकट्‌ठा होगी भिजवा देंगे। लेकिन मौसी जल्द से जल्द पैसे मांग रही थीं। उन्होंने ही मेरी मां की हत्या करवाई होगी। “

पुलिस बोली- जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी

दिनदहाड़े हुए हत्याकांड की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने जांच पड़ताल की। महिला के परिवार वालों से पूछताछ की। डीसीपी ने बताया ,” घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। महिला के परिजनों ने तहरीर दी है। उसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। युवती अपनी मौसी पर हत्या करवाने का आरोप लगा रही है, इसपर जांच की जाएगी। जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा।”

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …