– बढ़ाई जाएगी 232 ट्रांसफार्मरों की क्षमता, लगेंगे 57 नए ट्रांसफार्मर
– गीडा और गोला बिजली घर के पॉवर ट्रांफार्मरों की क्षमता भी बढ़ेगी
गोरखपुर, (हि.स.)। शासन से 20 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इस धनराशि से गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र के 232 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ेगी। 57 नए ट्रांसफार्मर भी लगेंगे। इतना ही नहीं, गीडा और गोला बिजली घर में पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण रमेश श्रीवास्तव का कहना है कि शासन से 20 करो़ड रुपये स्वीकृत हुए हैं। जल्दी ही टेंडर निकला जाएगा। फिर, काम शुरू होगा। अगले दो महीने में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति दुरुस्त कर ली जाएगी। निविदा भी इसी सप्ताह निकालने की उम्मीद कर सकते हैं। अगले महीने से काम शुरू हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार को लेकर सरकार गंभीर है। शायद यही वजह है कि अभियंताओं की रिपोर्ट पर शासन ने गंभीरता से विचार किया और कौड़ीराम, मझगावां, सहजनवां, नौसढ़, घघसरा, सिकरीगंज, हरिहरपुर, गोला, पाली के अलावा आस-पास के इलाकों में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने की रिपोर्ट पर मुहर लगा दी। अब इन तहसीलों के गांवों और बाजारों में लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का रास्ता साफ हो गया है। इस धनराशि का उपयोग गोला बिजली घर पर लगे 05 एमवीए की क्षमता के ट्रांसफार्मर की जगह 08 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने में भी होगा जबकि, गीडा बिजली घर पर 05 एमवीए वाले ट्रांसफार्मर को 10 एमवीए की क्षमता का कर दिया जाएगा।
लगातार आ रही थी शिकायत
ग्रामीण खंड में लगातार बिजली संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं। ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने की वजह से बार-बार जल जा रहे हैं। इसके अलावा घंटों बिजली आपूर्ति की दिक्कत बनी रह रही है। शिकायत का संज्ञान लेकर मुख्य अभियंता ने खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की मंशा के अनुसार बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को प्रभावी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था।