
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में यूपीडा के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे परियोजना के निर्माण कार्य के लिए वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋण के मूलधन की अदायगी के लिए 46.87 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है। इसके अलावा इसी परियोजना के निर्माण कार्य के लिए कर्सोसियम बैंक से लिए गए ऋण पर देय ब्याज के लिए 32.84 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं। इस सम्बन्ध में औद्योगिक विकास विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत की गयी धनराशि का उपयोग उसी प्रयोजन के लिए किया जाएगा जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है।
voice of india